Pradosh Vrat Upay: फरवरी माह के पहले प्रदोष व्रत के दिन कर लें ये उपाय, भगवान शिव की कृपा से जीवन बन जाएगा खुशहाल

2 hours ago 2
प्रदोष व्रत Image Source : FILE IMAGE प्रदोष व्रत

Pradosh Vrat Upay: 9 फरवरी को रवि प्रदोष व्रत रखा जाएगा। बता दें कि सप्ताह के सातों दिनों में से जिस दिन प्रदोष व्रत पड़ता है, उसी के नाम पर उस प्रदोष का नाम रखा जाता है। प्रदोष व्रत के दिन भगवान शंकर के निमित्त व्रत करने से व्यक्ति के सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है और जीवन में वैभव प्राप्त होता है | कहा जाता है कि- त्रयोदशी तिथि की रात के पहले प्रहर में जो व्यक्ति किसी भेंट के साथ शिव प्रतिमा के दर्शन करता है- वह शुभ फलों को प्राप्त करता है। बता दें कि किसी भी प्रदोष व्रत के दिन त्रयोदशी तिथि में प्रदोष काल यानि संध्या के समय का बहुत ही महत्व होता है। तो आइए अब जानते हैं कि प्रदोष के दिन किन विशेष उपायों कर अपनाकर शुभ फलों की प्राप्ति कर सकते हैं।

- अगर आप अपनी धन-संपत्ति में वृद्धि करना चाहते हैं, तो प्रदोष व्रत के दिन स्नान आदि रोजमर्रा के कार्यों से निवृत्त होकर एक एकाक्षी नारियल लें और उसे अपने मंदिर में रखें। अब भगवान शिव की पूजा करें। भगवान को पहले पुष्प चढ़ाएं, भोग लगाएं और फिर अच्छे से धूप-दीप दिखाएं। भगवान की पूजा के बाद ठीक इसी प्रकार एकाक्षी नारियल की भी पूजा करें। पूजा के बाद उस एकाक्षी नारियल को मंदिर में ही रखा रहनें दें।

- अगर आप अपने मानसिक उलझनों से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो  प्रदोष व्रत के दिन दो मुखी रूद्राक्ष की पूजा करके उसे गले में धारण करें। साथ ही शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करें।

- अगर आप अपने बिजनेस की समृद्धि को बनाये रखना चाहते हैं, तो प्रदोष व्रत के दिन 11 कौड़ियों को मंदिर में रखकर, उनकी उचित प्रकार से पूजा करें। पूजा के बाद उन्हें एक लाल कपड़े में बांधकर अपने ऑफिस के कैश बॉक्स में रख लें।

- अगर आप अपने जीवन को बेहतर और सुखी बनाना चाहते हैं, तो प्रदोष व्रत के दिन शाम के समय घर में किसी एकांत जगह पर आसन बिछाकर बैठ जायें और शिव जी के इस मंत्र का 11 बार जप करें। मंत्र है- 'ऊँ शिवाय नमः ऊँ'।। मंत्र जप के बाद भगवान शिव के दर्शन करें और उनका आशीर्वाद लें।

- अगर आप समाज में अपना प्रभाव या रूतबा कायम करना चाहते हैं, तो प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर 'ऊँ नमः शिवाय' बोलते हुए धतूरा चढ़ाएं। साथ ही बेलपत्र भी चढ़ाएं।

- अगर आप तरक्की की नई बुलंदियों को छूना चाहते हैं, अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं तो प्रदोष व्रत के दिन आपको अपने हाथों से पंचामृत तैयार करना चाहिए। पंचामृत तैयार करने के लिए दूध, दही, शहद, गंगाजल और थोड़ी-सी शक्कर लेनी चाहिए और उन्हें आपस में मिलाकर पंचामृत तैयार करना चाहिए। अब इस पंचामृत से भगवान को भोग लगाइए और अपनी तरक्की के लिए प्रार्थना करिये।

- अगर आपकी शादी हो गयी है और आप अपने रिश्ते में प्यार को बरकरार रखना चाहते हैं, तो प्रदोष व्रत के दिन दूध में थोड़ा-सा केसर और फूल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इस उपाय को शादीशुदा लोगों के साथ ही वो लोग भी कर सकते हैं, जिनकी शादी अभी तक नहीं हुई है।

- अगर आप बुरी नजर से अपना बचाव करना चाहते हैं, तो इसके लिए प्रदोष व्रत के दिन जौ के आटे की रोटियां बनाकर गाय के बछड़े को खिला दें और हाथ जोड़कर उसे प्रणाम करें।

- अगर आप अपने लवमेट के साथ रिश्ते को मजबूत करना चाहते हैं तो प्रदोष व्रत के दिन दो गोमती चक्र लेकर मंदिर में स्थापित करके, उनकी धूप-दीप, पुष्प आदि से पूजा करें और भगवान से अपने लवमेट के साथ रिश्ते को मजबूत करने के लिए प्रार्थना करें। इसके बाद गोमती चक्र को उठाकर एक लाल रंग की पोटली में बांधकर अपने पास रख लें।

- अगर आपका मन हर समय किसी न किसी बात को लेकर अशांत रहता है, तो इसके लिए प्रदोष व्रत के दिन शाम के समय भगवान शिव की प्रतिमा के आगे दीपक जलाकर, आसन बिछाकर बैठ जाएं और रुद्राक्ष की माला से “ऊँ नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जप करें, लेकिन अगर आपके पास रुद्राक्ष की माला उपलब्ध ना हो, तो आप करमाला पर गिनकर 108 बार मंत्र का जप कर सकते हैं।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7:30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Pradosh Vrat 2025: माघ माह का आखिरी प्रदोष व्रत कब रखा जाएगा 9 या 10 फरवरी? यहां जानिए डेट, पूजा मुहूर्त और मंत्र

Vastu Tips: होली से पहले घर जरूर लाएं ये 7 चीजें, सकारात्मक ऊर्जा और खुशियां देंगी दस्तक

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article