Last Updated:February 08, 2025, 23:28 IST
NEET UG 2025 : एनटीए ने नीट यूजी 2025 में एक नया टाई ब्रेकिंग नियम 'रैंडम प्रोसेस' जोड़ा है. अगर सात स्तरीय नियमों से टाई ब्रेक नहीं होता है, तो आखिर में इसका इस्तेमाल किया जाएगा.
हाइलाइट्स
- NEET UG 2025 में नया टाई-ब्रेकिंग नियम जोड़ा गया।
- सात नियमों से टाई न टूटने पर 'रैंडम प्रोसेस' लागू होगा।
- रैंडम प्रोसेस के लिए एक्सपर्ट कमेटी बनेगी.
NEET UG 2025 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2025 में टाई-ब्रेकिंग के नियम बदल दिए हैं. जिससे समान अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स की रैंकिंग तय की जाएगी. हालांकि अभी तक चले आ रहे सात स्तरीय टाई-ब्रेकिंग नियम बने रहेंगे. एजेंसी ने इसमें एक नया नियम जोड़ा है. एजेंसी के अनुसार, यदि सात स्तरीय टाई-ब्रेकिंग नियम से भी टाई बनी रहती है, तो एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति की देखरेख में ‘रैंडम प्रोसेस’ के जरिए फैसला किया जाएगा.
NEET UG 2025: क्या हैं टाई-ब्रेकिंग के 7 नियम?
अगर दो या इसे अधिक छात्रों के अंक समान होते हैं तो इन सात स्तरीय नियमों के आधार पर मेरिट तय होगी-
1. जिसका बायोलॉजी में ज्यादा स्कोर होगा, उसे वरीयता मिलेगी.
2. अगर बायोलॉजी के भी नंबर समान हैं तो केमिस्ट्री में ज्यादा नंबर वाले को वरीयता मिलेगी.
3. केमिस्ट्री में भी नंबर बराबर होते हैं, तो जिनके नंबर फिजिक्स में ज्यादा होंगे उसे प्राथमिता मिलेगी.
5. अगर तीनों विषयों में अंक समान हैं तो गलत उत्तरों का प्रतिशत देखा जाता है. जिसका गलत उत्तरों का प्रतिशत कम होगा, वह रैंक में ऊपर होगा.
6. इसके बाद भी टाई-ब्रेक नहीं होता है, तो सिर्फ बायोलॉजी में गलत उत्तरों की संख्या देखी जाएगी. कम गलत जवाब देने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी.
7. अगर फिर भी टाई बनी रहती है तो केमिस्ट्री में कम गलत जवाब वाले को ऊपर रखा जाएगा. इसके बाद फिजिक्स में कम गलत उत्तर पाने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी.
क्या है आठवां नियम ‘रैंडम प्रोसेस’?
एनटीए के अनुसार, ये सातों नियम लागू करने के बाद भी फैसला नहीं हो पाता, तो एनटीए एक स्वतंत्र एक्सपर्ट कमेटी रैंडम प्रक्रिया अपनाएगी. इसके तहत कंप्यूटर के जरिए उम्मीदवारों की रैंक तय की जाएगी. मतलब यह कि क्रमश: बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स और आखिर में गलत उत्तरों की संख्या रेखकर रैंक दी जाएगी. सब बराबर हुआ तो एक्सपर्ट कमेटी फैसला लेगी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 23:28 IST