Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 08, 2025, 19:11 IST
Almora Agriculture : किसानों के लिए अपनी फसल बचाना हमेशा से कठिन रहा है. जंगली जानवर इस समस्या को ज्यादा विकराल बना देते हैं. आर्थिक रूप से सक्षम किसान तो अपने खेतों में तारबंदी कर लते हैं लेकिन..
खेतों में लगाई गई तारबंदी.
हाइलाइट्स
- अल्मोड़ा में किसानों के लिए लाई गई योजना.
- कृषि विभाग ने 31 गांवों में तारबंदी कार्य शुरू किया.
- किसान अप्रैल-मई तक आवेदन कर सकते हैं.
अल्मोड़ा. किसानों के लिए जंगली जानवर हमेशा से सिरदर्द रहे हैं. पहाड़ों पर ये समस्या ज्यादा विकराल है. इनकी वजह से यहां कई लोग अपनी खेती-बाड़ी भी छोड़ चुके हैं. लेकिन अब अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है. किसानों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए अल्मोड़ा का कृषि विभाग आगे आया है. अल्मोड़ा कृषि विभाग यहां किसानों की खेती-बाड़ी बचाने के लिए तारबंदी करवा रहा है. खास बात ये है कि ये तारबंदी नि:शुल्क लगाई जा रही है. इसके लिए आप अल्मोड़ा के विकास भवन में स्थित कृषि विभाग में जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत जिला योजना की बैठक में गांव को चिन्हित करके उनके खेतों में तारबंदी कराई जाती है.
इन जानवरों से बचाव
लोकल 18 से बात करते हुए अल्मोड़ा के मुख्य कृषि अधिकारी विनोद शर्मा कहते हैं कि जनपद में किसानों की आज सबसे बड़ी समस्या जंगली जानवर हैं. जानवर खेतों की खड़ी फसल को तबाह कर रहे हैं. इस वजह से किसानों का रुझान खेती-बाड़ी से कम होता दिख रहा है. इसी को देखते हुए कृषि विभाग सोलर चैनलिंग फेंसिंग के नाम से योजना संचालित कर रहा है. इसके तहत 31 गांवों में कार्य भी शुरू कर दिया गया है. इसके लगने से जंगली सूअर और बंदरों से काफी बचाव होगा.
मई तक आवेदन
मुख्य कृषि अधिकारी विनोद शर्मा के अनुसार, जो तारबंदी की जा रही है उसमें एक से दो हेक्टेयर कवर हो जाता है और 15 से 20 किसानों को इससे फायदा होगा. इससे आने वाले समय में किसानों को काफी लाभ होगा. ये योजना किसानों के लिए नि:शुल्क है. किसानों की मुख्य डिमांड रहती है कि उनकी खेती बाड़ी को बचाने के लिए घेराबंदी भी की जाए. इसी को देखते हुए विभाग आगे भी ऐसी योजनाएं जारी रखेगा. ज्यादा से ज्यादा गांव को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य है. किसान अप्रैल से मई तक अल्मोड़ा के कृषि विभाग में आकर आवेदन कर सकते हैं.
Location :
Almora,Uttarakhand
First Published :
February 08, 2025, 19:11 IST
फसलों को बचाने के लिए यहां हो रही फ्री तारबंदी, जानें कैसे पाएं लाभ