Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 21:28 IST
Dewas Latest News: एमपी के देवास में पुलिस ने एक घर में छापेमारी की. जिसमें पुलिस ने 18 लोगों को पकड़ा है. पुलिस को सूचना मिली थी कि इस घर में रात को भीड़ लगी रहती थी. जब पुलिस पहुंची तो चौंकाने वाला राज खुला. आइ...और पढ़ें
देवास. मध्य प्रदेश के देवास में एक घर का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस घर के बाहर हर रोज रात को भीड़ लगी रहती थी. वहीं जो भी अंदर से बाहर निकलता था तो कोई हंसता था तो कोई रोता था. जब इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो वह झट से पहुंची. पिलिस ने वहां जाकर घर में देखा तो 18 लोग अंदर बैठे थे जो पुलिस को देख भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने चारों और से उन्हें घेर लिया. फिर वहां जो मिला वह देख पुलिस भी सहम गई.
दरअसल, मकान के अंदर बड़े स्तर पर जुआं खेला जा रहा था. जहां जुहारी लाखों रुपए लेकर फड़ पर बैठे थे. जब पुलिस ने यह देखा तो वह भी दंग रह गई. जिसके बाद पुलिस ने इन सभी जुहारियों को पकड़ लिया. इतना ही नहीं पुलिस हैरान तो तब हो गई जब वहां पुलिस को करोड़ों रुपए का सामान मिला. बताते चलें यह मामला ग्राम गुराडिया का है. जब देवास थाना बरोठा टीम ने मौके पर पहुंचकर ओम गुर्जर के खेत में बने मकान पर देर रात दबिश देकर कुल 18 जुआरियों को दबौचा और जुआ फड़ से करीब 5,00,000 रूपये और 4 कार, 7 मोटरसाइकिल, 17 मोबाइल और अन्य सामग्री लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपये का चोरी किया गया सामान जप्त की गई.
संत प्रेमानंद का विरोध क्यों हो रहा? मथुरा के लोग गुस्से में पहुंचे DM के पास, बोले- रोज रात…
जिला पुलिस देवास पुनीत गेहलोद की ओर से संगठित अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सम्पूर्ण जिले में “ऑपरेशन प्रहार” प्रारंभ किया गया है. जिसके अंतर्गत अवैध जुआ/सट्टे के अपराध में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में थाना बरोठा पर मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गुराडिया में ओम गुर्जर के खेत में बने मकान पर अवैध रूप से जुआ संचालित हो रहा है.
ट्रेन के AC कोच में 4 युवकों ने कराया रिजर्वेशन, GRP अफसर ने मांगी टिकट, नाम पढ़ फटी आंखें
जानकारी मिलते ही… अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन पर उप पुलिस अधीक्षक (L-R) संजय शर्मा के निर्देशन और थाना प्रभारी बरोठा प्रदीप राय, थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस अमित सोलंकी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. अवैध रूप से जुआ खेलते 18 आरोपीगणों को पकड़ा गया.
संत बनने मथुरा पहुंचा जवान युवक, अंधेरे में रहा 8 दिन, बाहर आकर रोते-रोते बोला- साधु कमरे में…
वहीं पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्व जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई कर अपराध क्रं. 37/2025 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध दर्ज किया गया. गिरफ्तार आरोपी में आमीन, अजय, रेहान, इम्तियाज, जाकिर, उस्मान, इमरान, अकबर खां, शाहनवाज, शकील खां, सचिन, परवेज, अयान, वसीम, अब्दुल, आशिक, बबलु, अंसार निवासी देवास के हैं.
Location :
Dewas,Dewas,Madhya Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 21:28 IST
घर के बाहर रात को लगती थी भीड़, कोई हंसता तो कोई निकलता था रोता, फिर खुला सच