Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 08, 2025, 16:33 IST
Pali News : पाली जिले के सुमेरपुर में विद्यालय के शिक्षक और स्टाफ के बीच विवाद हुआ, जिसमें शिक्षक को चोटें आईं. ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर विद्यालय पर तालाबंदी की और सोलंकी के ट्रांसफर की मांग की.
विद्यालय पर लगाया ताला
पाली : राजस्थान के पाली जिले में आने वाले सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के एक गांव के राजकीय विद्यालय में एक शिक्षक और विद्यालय के ही स्टाफ आपस में भिड गए. आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि विद्यालय के स्टाफ ने तो गाली गलौच से लेकर शिक्षक को कुर्सी तक मारने लगे. इस पूरे मामले के दौरान अन्य शिक्षकों ने बीच बचाव कर आपस में दोनो को छुडवाया. विद्यालय में इस तरह की हुई घटना से गांव के ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए और उन्होने विद्यालय पर तालाबंदी करते हुए विद्यालय के बाहर धरना दे दिया. साथ ही मारपीट करने वाले व्याख्याता नारायणलाल सोलंकी को यहां से ट्रांसफर करने की मांग की. विद्यालय में हुई इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
आपस में ऐसे हुआ विवाद
सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के सलोदरिया गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक हनवंतसिंह व विद्यालय के व्याख्याता नारायणलाल सोलंकी आपस में भिड़ गए. खिंदारा निवासी हनवंतसिंह ने सदर थाने में रिपोर्ट दी कि प्रतिदिन की तरह वह विद्यालय परिसर पहुंचा. जहां सवेरे प्रार्थना स्थल पर प्रार्थना सभा की जा रही थी. तभी अचानक व्याख्याता नारायणलाल सोलंकी ने गाली-गलौज करते हुए कुर्सी से मारने लगे. साथ ही ईंट से मारने की कोशिश की. इससे नाक, सिर पर गंभीर चोट आने से खून बहने लगा. इस दौरान चक्कर आकर नीचे गिरने पर शिक्षकों ने बीच-बचाव कर छुड़ाया. जहां विद्यालय के शिक्षक प्रताप सिंह, राकेश कुमार सहित अन्य स्टाफ ने बीच बचाव किया.
ग्रामीणों ने विद्यालय में कर दिया तालाबंदी
विद्यालय में शिक्षकों के भिड़ने के मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने अगले दिन विद्यालय पर तालाबंदी कर विद्यालय के बाहर धरना दे दिया. उन्होंने व्याख्याता नारायणलाल सोलंकी को ब्लॉक से बाहर ट्रांसफर करने की मांग की. तालाबंदी की जानकारी मिलने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की. इस मामले में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के शिक्षक सोलंकी का प्रारंभिक तौर पर मुख्यालय बदल दिया है. जिसके बाद कही ग्रामीणों ने ताला खोला.
First Published :
February 08, 2025, 16:33 IST