![Fact Check bus that overturned in the drain is being linked to Maha Kumbh 2025 the claim being made](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
सोशल मीडिया पर तेजी से एक खबर वायरल हो रही है। इस खबर के जरिए एक वीडियो क्लिप को शेयर किया गया है, जिसमें एक बस किसी नाले में पलटी हुई दिखाई दे रही है। शेयर किया जा रहा क्लिप 16 सेकेंड का है। इस क्लिप में कुछ युवक लोगों को नाले से बाहर निकालते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वहां काफी भीड़ दिख रही है। इस क्लिप को यूजर्स सोशल मीडिया पर महाकुंभ 2025 के नाम से शेयर कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इस क्लिप को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ मेले में जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इसमें 10 लोगों की मौत हो गई। लेकिन जब इसकी पड़ताल हमने की तो यह दावा पूरी तरह से फर्जी साबित हुई है। इस वीडियो का महाकुंभ से कुछ लेना-देना नहीं है। यह वीडियो वास्तव में पाकिस्तान के लाहौर शहर के रायविंड कस्बे का है। पाकिस्तान में हुई इस घटना को लोग महाकुंब 2025 के साथ जोड़कर गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
क्या दावा किया जा रहा है?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ पर एक यूजर ने 31 जनवरी को एक वीडियो शेयर किया। यूजर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “#विरल महाकुंभ में जाने वाली बस गिर गई नाले में।” वहीं, वीडियो के अंदर लिखा है, “महाकुंभ जाने वाली बस गिर गई नाले में 10 बच्चे और आदमी मर गए।” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें। सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है। पोस्ट का लिंक और यहां (आर्काइव) क्लिक कर देखें।
फैक्ट चेक
वीडियो की पड़ताल
दावे की पुष्टि के लिए डेस्क ने सबसे पहले इनविड टूल की मदद से वीडियो के ‘की-फ्रेम्स’ निकाले और फिर इसे रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें यह वीडियो 3 नवंबर 2024 को फेसबुक पेज ‘Hangu and Orakzai Fans’ पर अपलोड मिला। यूजर ने इस वीडियो को लाहौर के रायविंड का बताकर शेयर किया था। पूरा वीडियो यहां क्लिक कर देखें। प्राप्त जानकारी के आधार पर संबंधित ‘की-वर्ड’ की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें इस घटना से जुड़ी रिपोर्ट पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट ‘Aaj TV’ के यूट्यूब चैनल पर मिला। यूट्यूब पर 3 नवंबर 2024 को अपलोड किए गये इस वीडियो रिपोर्ट में बताया गया कि रायविंड से लौट रही एक बस रोही नाले में गिर गई।
फैक्ट चेक
रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, दो बसें एक दूसरे को ओवरटेक कर रही थीं, तभी रोही नाले के पास, जहां पर सड़क कच्ची थी, वहां टायर फिसलने से बस असंतुलित होकर नाले में गिर पड़ी। बताया गया कि बस में 70 लोग सवार थे। वीडियो रिपोर्ट यहां क्लिक कर देखें। डेस्क ने वायरल वीडियो और न्यूज रिपोर्ट में दिखाए गए दृश्य की तुलना की, जिसका स्क्रीनशॉट यहां देखें।
फैक्ट चेक
पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट ट्रिब्यून की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, लाहौर के रायविंड में वार्षिक तब्लीगी जमात के कार्यक्रम से लौट रही एक बस रविवार को नाले में गिर गई। घटना के वक्त बस में 70 से अधिक लोग सवार थे, जिनमें से 29 यात्री घायल हो गए। बताया गया कि 15 घायलों को रायविंड के तहसील मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया और गंभीर रूप से घायल एक अन्य यात्री को जनरल अस्पताल में शिफ्ट किया गया। पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें।
फैक्ट चेक
इस घटना से जुड़ी खबर को पाकिस्तान के कई मीडिया आउटलेट ने प्रकाशित किया है, जिसे यहां और यहां क्लिक कर पढ़ें।
फैक्ट चेक
हमारी अब तक की जांच से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो का महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है। मूल वीडियो पाकिस्तान के लाहौर शहर के रायविंड का है, जहां यह घटना 3 नवंबर 2024 को हुई थी। यूजर्स पाकिस्तान में हुई इस घटना को महाकुंभ 2025 से जोड़कर गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
Claim Review: “महाकुंभ जाने वाली बस गिर गई नाले में 10 बच्चे और आदमी मर गए।”
Fact Check: फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ।
Conclusion: वायरल वीडियो का महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है। मूल वीडियो पाकिस्तान के लाहौर शहर के रायविंड का है, जहां यह घटना 3 नवंबर 2024 को हुई थी। यूजर्स पाकिस्तान में हुई इस घटना को महाकुंभ 2025 से जोड़कर गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से Vishvas News द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)