25 से 30, बिहार के लिए ठीक नीतीश...दिल्ली में अब BJP का सीएम, बिहार में कब?

2 hours ago 1

Last Updated:February 08, 2025, 16:35 IST

Public Opinion: दिल्ली चुनाव 2025 के नतीजे आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी को 27 साल बाद दिल्ली में बहुमत मिला है. बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं सत्ताधारी आम आदमी पार्टी सिर्फ 22 सीटों पर सिमट और ...और पढ़ें

X

बिहार

बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री कब, जनता की राय 

हाइलाइट्स

  • बिहार में नीतीश कुमार को समर्थन जारी रहेगा.
  • भाजपा अकेले दम पर बिहार में सरकार नहीं बना सकती.
  • 2030 के बाद बिहार में भाजपा का मुख्यमंत्री बनने की संभावना.

पटना. दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सरकार बनी है. लगभग तीन दशकों के बाद दिल्ली का मुख्यमंत्री भाजपा से होगा. इस जीत को लेकर बिहार में भी उत्साह देखा जा रहा है. दिल्ली में भाजपा का वनवास समाप्त हो गया, लेकिन बिहार में कब समाप्त होगा? बिहार में भाजपा का मुख्यमंत्री कब बनेगा? इसी सवाल का जवाब ढूंढ़ने के लिए लोकल 18 की टीम पटना की सड़कों पर निकली, जहां कई लोगों से बातचीत हुई.

लोगों ने अलग-अलग राय दी. कुछ ने कहा, “25 से 30, नीतीशे ठीक. अभी यहां बदलाव की जरूरत नहीं है.” वहीं, कुछ लोगों का मानना था, “बिहार में भाजपा कभी भी अकेले अपने दम पर सरकार नहीं बना सकती. नीतीश कुमार चेहरा होंगे, तभी एनडीए को वोट मिलेगा.”

“अकेले दम पर कभी नहीं जीत सकती भाजपा..” 
उमेश कहते हैं, “बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री होना भी नहीं चाहिए. अकेले चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे तभी ना खुद का सीएम बनायेंगे. यहां तो सब गठबंधन में है. कई पार्टियां है. कई बड़े चेहरे हैं. सब मिलकर डिसाइड करेंगे. सिर्फ बीजेपी थोड़े डिसाइड कर सकती है. उमेश यह बात बोल ही रहे थे तभी सतीश माइक अपनी ओर खींचते हुए बोलते हैं, “बीजेपी कभी भी सिंगल पार्टी रहते हुए सरकार में नहीं आ सकती है.

बीजेपी का वोट बैंक इतना नहीं है कि अकेले चुनाव लड़कर सत्ता में आ जायेगी.” दिल्ली चुनाव पर बोलते हुए सतीश कहते हैं, “दिल्ली में आप का हारना संविधान की हत्या है. अरविंद केजरीवाल जैसा आदमी हार गया, समझ लीजिए क्या खेल है. नीतीश कुमार अगर सीएम चेहरा हैं तो ठीक है, उनके अलावा और कोई नहीं चाहिए.”

“नीतीश रहेंगे तभी मिलेगा वोट..” 

राज कुमार कहते हैं, “अगर बिहार में नीतीश जी की अगुवाई में एनडीए चुनाव लड़ती है तभी हमलोग समर्थन करेंगे. बीजेपी का कोई चेहरा रहेगा तो हमलोग समर्थन नहीं करेंगे. बिहार के लिए नीतीशे कुमार इज द बेस्ट.” बगल में बैठे राजेश कुमार कहते हैं, “2025 में जब चुनाव होगा तो चेहरा नीतीश ही होना चाहिए. वो अच्छा काम कर रहे हैं. उनका नेतृत्व बेस्ट है. इसका कारण यह है कि नीतीश जी हर जगह हॉस्पिटल, कॉलेज, स्कूल खोलवा रहे हैं. राजधानी में आने के लिए बिहार के कोने कोने से अच्छी सड़क बनवा रहे हैं. इसीलिए नीतीश कुमार को विकास पुरुष कहा जाता है. फिलहाल नीतीश जी ठीक हैं. आगे का देखा जायेगा.”

“25 से 30, नीतीश ठीक…”
गौतम सिंह कहते हैं, “2025 में भी जिस गठबंधन की सरकार है वो आगे भी कायम रहेगा. 2030 तक तो नहीं लेकिन उसके बाद बिहार में भी बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा. एकदम बनना है यह तय है. अभी नीतीश कुमार हैं. अब वो बूढ़ा हो गए तो उनको हटा दीजियेगा. यह संस्कार नहीं होना चाहिए. आगे बीजेपी का अच्छा फ्यूचर है. केजरीवाल इंटेलेक्चुअल फ्रॉड है. इतने सालों से जनता को झूठ बोलकर लूट रहा था. कबतक झूठ बोलते रहिएगा. दिल्ली चुनाव में जो हुआ ठीक हुआ.”

“दो कमरे में रहने वाला आदमी शीश महल में रहा…”
ललन सिंह बताते हैं, “दिल्ली में जो हुआ बहुत बढ़िया हुआ. हमलोग बहुत खुश हैं. बिहार में नीतीश कुमार हैं. अभी के लिए ठीक हैं. डबल इंजन की अच्छी सरकार चल रही है. सबकुछ बढ़िया है.”

बगल में बैठे अंजनी कुमार प्रधान बताते हैं, “बिहार में बीजेपी का ही सरकार है बस चेहरा नीतीश कुमार हैं. अभी नीतीश जी ही रहेंगे. 30 के बाद ही बीजेपी के चांस है. अभी नहीं. नीतीश बाबू ही कंटिन्यू करेंगे. बीजेपी का अभी कोई चांस नहीं है.”

Location :

Patna,Patna,Bihar

First Published :

February 08, 2025, 16:35 IST

homebihar

25 से 30, बिहार के लिए ठीक नीतीश...दिल्ली में अब BJP का सीएम, बिहार में कब?

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article