Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 08, 2025, 18:58 IST
Bharatpur News : अमरूद के पत्तों में विटामिन B और C होते हैं जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं. आयुर्वेदिक डॉक्टर चंद्र प्रकाश दीक्षित के अनुसार, इनका उपयोग डॉक्टर की सलाह पर करें.
अमरूद के पत्ते
हाइलाइट्स
- अमरूद के पत्ते बालों को मजबूत बनाते हैं.
- विटामिन B और C बालों की जड़ों को पोषण देते हैं.
- डॉक्टर की सलाह पर अमरूद के पत्तों का उपयोग करें.
भरतपुर : आज के समय में बालों का झड़ना केवल एक आम समस्या नहीं है. बल्कि यह आत्मविश्वास को भी प्रभावित करती है.हर कोई घने काले और मजबूत बाल चाहता है. लेकिन अनहेल्दी लाइफस्टाइल, प्रदूषण, तनाव और केमिकल युक्त उत्पादों के इस्तेमाल से बालों की सेहत धीरे-धीरे बिगड़ती जाती है. महंगे शैंपू, तेल और ट्रीटमेंट अपनाने के बावजूद लोगों को खास फायदा नहीं मिलता लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस समस्या का समाधान आपके घर के आसपास ही मौजूद है.
आयुर्वेद में ऐसे कई प्राकृतिक उपाय बताए गए हैं.जो बिना किसी साइड इफेक्ट के बालों को घना और मजबूत बना सकते हैं. इन्हीं में से एक है. अमरूद के पत्तों का इस्तेमाल आयुर्वेदिक डॉक्टर चंद्र प्रकाश दीक्षित के अनुसार अमरूद के पत्तों में मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और झड़ने की समस्या को कम करने में मदद करते हैं. अमरूद के पत्तों में विटामिन B और C प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. जो बालों को जड़ों से पोषण देने में सहायक होते हैं.
इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्कैल्प में रक्त संचार को बढ़ाते हैं, जिससे बालों की ग्रोथ तेज होती है. इसके अलावा ये रूसी डैंड्रफ से भी बचाते हैं, जिससे बालों का असमय झड़ना कम हो जाता है. इस घरेलू उपाय को अपनाना बेहद आसान है. बस इन तीन तरीकों से इसे अपनी हेयर केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं. जैसे कुछ ताजे अमरूद के पत्तों को एक लीटर पानी में डालकर 15-20 मिनट तक उबालें और ठंडा होने दें और फिर एक स्प्रे बोतल में भर लें इस टॉनिक को बालों की जड़ों और स्कैल्प पर अच्छी तरह स्प्रे करें और हल्के हाथों से मसाज करें और एक घंटे बाद बालों को अच्छे से धो लें.
इसके अलावा अमरूद के पत्तों को पीसकर उसमें थोड़ा सा नारियल तेल या एलोवेरा डालकर इस मिश्रण को बालों की जड़ों पर लगाएं और 30 40 मिनट तक छोड़ दें. अगर आप इस उपाय को हफ्ते में 2-3 बार अपनाते हैं. तो कुछ ही हफ्तों में आपको फर्क दिखने लगेगा बालों का झड़ना कम होगा और बाल काले और घने होंगे. इसके अलावा आयुर्वेदिक डॉक्टर दीक्षित बताते हैं कि आयुर्वेद में यह पेड़ पौधे कभी फायदेमंद के होते हैं. लेकिन फिर भी हमें इनका उपयोग डॉक्टर की देखरेख एवं सलाह पर जरूर करना चाहिए.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
February 08, 2025, 18:58 IST