![Bihar DElEd प्रवेश परीक्षा के लिए आगे बढ़ी आवेदन करने की लास्ट डेट](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी BSEB ने बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को आग बढ़ा दिया है। इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही इस खबर के माध्यम से इसके लिए अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी को जानते हैं।
अब क्या है लास्ट डेट?
जानकारी देदें किआवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2025 तक बढ़ा दी गई है।
अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी
उम्मीदवार नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी को जानते हैं।
- इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की अंतिम परीक्षा में 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
- इस वर्ष कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार भी इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
- डीएलएड प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2025 को 17 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- संबंधित विषय में उम्मीदवार अधिक विवरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई?
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर मौजूद डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इतना करते ही एक अलग पेज ओपन हो जाएगा, जहां उम्मीदवारों को पहले खुद को पंजीकृत करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ना होगा।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- इसके बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंट आउट ले लें।
ये भी पढ़ें- AFCAT परीक्षा का क्या है एग्जाम पैटर्न? एडमिट कार्ड जारी; ये रहा डायरेक्ट लिंक