Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 20:47 IST
बुरहानपुर जिले के 14 खिलाड़ियों का चयन खगोली में होने वाली नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है. 8 से 18 साल के इन खिलाड़ियों ने दो महीने की कड़ी प्रैक्टिस के बाद जगह बनाई है. जीतने पर उन्हें अंतरराष्ट्रीय ...और पढ़ें
जानकारी देते कोच और खिलाड़ी
हाइलाइट्स
- बुरहानपुर के 14 खिलाड़ियों का चयन नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ.
- 8 से 18 साल के खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत के दम मौका मिला है.
- यहां पर जीतने वाले खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा.
बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के निमाड़ क्षेत्र से 14 खिलाड़ियों का चयन नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है. ये प्रतियोगिता खगोली में आयोजित होगी. कोच राजेश बुंदेला ने बताया कि ये खिलाड़ी पिछले 3 महीने से तैयारी कर रहे थे. इन खिलाड़ियों में लड़के और लड़कियां दोनों शामिल हैं. खिलाड़ियों की उम्र 8 से 18 साल के बीच है. ऐसे में यदि ये खिलाड़ी प्रतियोगिता जीतते हैं तो इन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा.
लोकल 18 की टीम के टीम ने जब कोच राजेश बुंदेला से बात की तो उन्होंने बताया कि निमाड़ क्षेत्र से बुरहानपुर जिले के 14 खिलाड़ी खगोली में होने वाली नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं. यहां पर 8 और 9 फरवरी को प्रतियोगिता होगी. इसमें यदि हमारे यहां के खिलाड़ियों का चयन होता है तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्केटिंग प्रतियोगिता में खेलने के लिए चयन किया जाएगा. इससे हमारे बुरहानपुर जिले के साथ- साथ खिलाड़ियों के परिवार का भी नाम रोशन हुआ है.
14 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में लिया भाग
स्केटिंग प्रतियोगिता संतुलन और कौशल का खेल है, जहां खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से बड़ी प्रतियोगिताओं में जगह बनाते हैं. इस बार 8 से 18 साल की उम्र के 14 खिलाड़ियों ने भाग लिया है, जिन्होंने दो महीने पहले से अभ्यास शुरू किया था. उनका सपना है नेशनल स्तर पर पहचान बनाना, जिसके लिए वे लगातार मेहनत कर रहे हैं.
Location :
Burhanpur,Madhya Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 20:47 IST