![नीतीश ने भाजपा को दी बधाई।](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत हुई है। विभिन्न राज्यों के नेता और भाजपा के सहयोगी दल दिल्ली में जीत पर भाजपा को बधाई संदेश दे रहे हैं। इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी भाजपा को बधाई दी है। नीतीश कुमार ने भाजपा को जीत पर बधाई और शुभकामनायें दी। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की है।
क्या बोले सीएम नीतीश कुमार?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी को बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- "दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत से जीत पर बधाई एवं शुभकामनायें। दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व पर अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है। इस ऐतिहासिक जीत के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को बहुत-बहुत बधाई।"