Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 08, 2025, 20:49 IST
Palamu News: पलामू के मास्टर सोबरन मांझी जिला पुस्तकालय में सुविधाएं बढ़ी हैं, लेकिन कई समस्याएं बरकरार हैं. वाई-फाई की कम क्षमता, चार्जिंग प्वाइंट की कमी और गर्मियों में असुविधा छात्रों के लिए बड़ी परेशानियां ...और पढ़ें
लाइब्रेरी में अध्ययन करती छात्राएं
हाइलाइट्स
- पलामू पुस्तकालय में देर से आने पर सीट नहीं मिलती.
- वाई-फाई और चार्जिंग प्वाइंट की कमी से परेशानी.
- गर्मियों में असुविधा, प्रशासन ने समाधान का आश्वासन दिया.
पलामू. लाइब्रेरी हमेशा से अध्ययन प्रेमियों पहली पसंद रही है. पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर के भारत माता चौक पर स्थित मास्टर सोबरन मांझी जिला पुस्तकालय 1915 से संचालित है. जहां 72,535 पुस्तकें मौजूद हैं. इसके अलावा अध्ययन प्रेमियों के लिए यहां वाई फाई की सुविधा उपलब्ध है. मगर अभी भी ये पुस्तकालय कई बदहालियों से जूझ रहा है.
दरअसल, पलामू जिला में 1915 में हीं केंद्रीय जिला पुस्तकालय की स्थापना कराई गई थी. वहीं 31 मई 2023 को कैबिनेट की मंजूरी के बाद जिला केंद्रीय पुस्तकालय का नाम बदलकर मास्टर सोबरन मांझी जिला पुस्तकालय कर दिया है.इस पुस्तकालय में रोजाना 200 से अधिक छात्र छात्राएं अध्ययन के लिए आते है.जहां 1300 से अधिक सदस्य रजिस्टर्ड है. इन छात्रों को कई समस्या का सामना करना पड़ता है.विलंब से आने वाले छात्र छात्राओं को बैठने की जगह नहीं मिलती है.इस वजह से उन्हें अपनी पाली का इंतजार करना पड़ता है.
टेबल पर नहीं है चार्जिंग प्वाइंट
अध्ययन कर रही छात्रा प्रियंका कुमारी ने लोकल18 को बताया कि वो यहां 2 साल से अध्ययन के लिए आ रही है. जहां कई सुविधा बढ़ी है. मगर आज भी कई समस्या का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि यहां कम छमता वाले वाई फाई है. जिस वजह से अध्ययन करने में परेशानी होती है. इसके अलावा टेबल पर चार्जिंग प्वाइंट नहीं है. जिस वजह से फोन चार्ज करने में परेशानी होती है. गर्मियों में बेहद ज्यादा गर्मी लगती है. अगर ऐसी की सुविधा हो जाए तो गर्मियों में पढ़ाई करने में परेशानी नहीं होगी.
वहीं राजन कुमार ने कहा कि यहां पानी की बड़ी समस्या होती है. वहीं देर से आने वाले छात्रों को बैठने के लिए सीट नहीं मिलती है. अगर यहां टेबल और कुर्सी की सुविधा बढ़ जाए तो छात्रों की बड़ी परेशानी सुलझ जाएगी. वहीं साहिबा कुमारी ने कहा कि वो 2 महीने से यहां अध्ययन के लिए आ रही है. पुस्तकालय में वाई फाई फैसिलिटी को बढ़ाना चाहिए. बिजली को लेकर बहुत ज्यादा असुविधा होती है. जिसे भी ठीक किया जाए.
क्या कहते है पुस्तकालय अध्यक्ष?
पुस्तकालय अध्यक्ष मंजीत सिन्हा ने लोकल18 को बताया कि पुस्तकालय में लगातार छात्र छात्राओं की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके बढ़ती संख्या को देखते हुए 2024 में पुस्तकालय के चेयरमैन उपायुक्त शशि रंजन के द्वारा दो नए अध्ययन हॉल बनाए गए है. जहां की 100 छात्रों के लिए फर्नीचर की सुविधा भी बढ़ाई गई है. जिसके बाद लगातार सदस्यों की संख्या बढ़ती जा रही है. देर से आने वाले सदस्यों को अपनी पाली का इंतजार करना पड़ता है. गर्मियों में ज्यादा गर्मी पड़ने से पढ़ाई करते करते छात्र पसीने से तर बितर हो जाते है. इसके अलावा सदस्यों की और भी कई शिकायत आती है. जिसके बारे में जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचना दिया गया है. आश्वाशन भी मिला है कि जल्द हीं छात्र छात्राओं की समस्या का समाधान होगा.
Location :
Palamu,Jharkhand
First Published :
February 08, 2025, 20:49 IST