Agency:News18Hindi
Last Updated:February 08, 2025, 13:44 IST
Delhi Chunav Social Media Reaction: दिल्ली चुनाव के नतीजे साफ हो गए हैं. बीजेपी 27 साल के बाद दिल्ली के सत्ता में लौट रही है. भाजपा के जीत के साथ ही सोल मीडिया पर एक ट्रेंड चल रहा है, जिसमें बीजेपी समर्थक साइले...और पढ़ें
![महिला के श्राप ने केजरीवाल की जला दी 'लंका', मालिवाल को BJP का थैंक्यू पोस्ट महिला के श्राप ने केजरीवाल की जला दी 'लंका', मालिवाल को BJP का थैंक्यू पोस्ट](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Swati-Maliwal-2025-02-4f850da59eb5df18a7d3c21749de073c.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
सोशल मीडिया पर स्वाति मालिवाल क्यों ट्रेंड हो रही हैं?
Delhi Chunav Social Media Reaction: दिल्ली चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. भाजपा बहुमत के जादुई आंकड़े से काफी आगे है. दिल्ली में केजरीवाल सरकार की 10 साल के शासन का अंत हो गया. साथ ही इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को 25 से भी कम सीट से संतोष करना पड़ेगा. इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज जैसे कद्दावर नेताओं की हार हो गई है. भाजपा के जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी की स्वाति मालिवाल ट्रेंड करने लगी हैं. भाजपा समर्थक उनको दिल्ली इलेक्शन का साइलेंट हीरो बता रहे हैं. उनको थैंक्यू कह रहे हैं. आखिर भाजपा की जीत और आम आदमी की हार के बाद स्वाति मालिवाल क्यों ट्रेंड होने लगी, उनके बारे में क्या कहा जा रहा है, चलिए जानते हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 13:44 IST