Last Updated:February 08, 2025, 16:19 IST
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कैलाश गहलोत बिज वासन सीट से विजयी हुए. आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया हार गए. कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली.
हाइलाइट्स
- कैलाश गहलोत बिज वासन सीट से जीते.
- AAP के केजरीवाल और सिसोदिया हारे.
- कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली.
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के सामने आने के बाद बिज वासन सीट से बीजेपी के टिकट पर कैलाश गहलोत विजयी घोषित किए गए. कैलाश गहलोत पहले आम आदमी पार्टी से विधायक थे. मगर अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद जब आतिशी को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनाया गया तो पार्टी से उनका मोहभंग हो गया. चुनाव के ठीक पहले कैलाश गहलोत ने पाला बदल लिया और अपनी नजफगढ़ सीट के बदले बिज वासन से बीजेपी का टिकट ले आए. इसके कारण उनको फिर जीत मिली. जबकि आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा.
इस हिसाब से देखा जाए तो कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी के खराब चुनावी अंजाम से पहले ही अपनी सीट सुरक्षित कर ली. वो एक तरह से दिल्ली के मौसम विज्ञानी बनकर सामने आए हैं. कैलाश गहलोत दिल्ली की सरकार में मंत्री थे और उनको एक वक्त पर अरविंद केजरीवाल के जेल जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का बड़ा दावेदार माना जा रहा था. कैलाश गहलोत इससे पहले नजफगढ़ से विधायक थे.
AAP के बड़े नेता हारे
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी-अपनी सीट से हार चुके हैं, लेकिन आप सरकार के तीन मंत्रियों ने जीत हासिल की है. आप के कई वरिष्ठ नेताओं की हार के बीच दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय, मुकेश अहलावत और इमरान हुसैन ने क्रमशः बाबरपुर, सुल्तानपुर माजरा और बल्लीमारान से जीत हासिल की. हुसैन 29,823 मतों के अंतर से जीते, राय 18,994 वोट से और अहलावत 17,126 मतों के अंतर से विजयी हुए. दिल्ली की मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने भी कालकाजी में अपनी सीट से जीत हासिल की है.
कांग्रेस को एक भी सीट नहीं
पार्टी के एक अन्य प्रमुख नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश में भाजपा की शिखा रॉय से 3,188 मतों के अंतर से हार गए. केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव में अपनी पार्टी की हार स्वीकार कर ली है. नई दिल्ली सीट पर उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के परवेश वर्मा को जीत मिली है. पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी जंगपुरा में भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह से हार स्वीकार कर ली है. निर्वाचन आयोग के नवीनतम रुझानों में भाजपा 70 विधानसभा सीट में से 48 पर और आप 22 पर बढ़त बनाए हुए है या इनमें से कई जीत चुकी है. कांग्रेस लगातार तीसरे विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 16:19 IST