Last Updated:February 08, 2025, 16:08 IST
आम आदमी पार्टी की हार भले हुई हो, लेकिन 5 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां उन्होंने इस बार भी शानदार जीत दर्ज की है. इन्हें आप आम आदमी पार्टी का गढ़ कह सकते हैं.
हाइलाइट्स
- बुराड़ी में आम आदमी पार्टी ने 2020 में दर्ज की थी बड़ी जीत, इस बार भी यहां आप की जीत.
- सुलतानपुर माजरा, सीमापुरी, मटिया महल और ओखला में भी आप की हुई शानदार जीत.
- प्रचंड लहर में भी बीजेपी इन सीटों पर नहीं कर पाई कब्जा, अभी भी आप का गढ़ बनीं ये सीटें.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी शिकस्त हुई है. 2020 में 62 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी सिमटकर 22 सीटों पर आ गई है. लेकिन आज भी 5 सीटें ऐसी हैं जो, बीजेपी की लहर में भी नहीं हिलीं. यहां इस बार भी आम आदमी पार्टी का कैंडिडेट चुनाव जीत गया है. इन्हें आप आम आदमी पार्टी का गढ़ भी कह सकते हैं. सबसे खास बात, 2020 में इन सीटों पर आम आदमी पार्टी को सबसे बड़ी जीत मिली थी. इस बार मार्जिन पर असर भले पड़ा है, लेकिन जीत APP की ही हुई.
बुराड़ी: पूर्वांचलियों की भारी तादात वाली बुराड़ी विधानसभा सीट पर 2020 में आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा को सबसे बड़ी जीत मिली थी. तब उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी जेडीयू के शैलेंद्र कुमार को 88,158 वोटों के बड़े अतंर से हराया था. इस सीट पर इस बार भी यहां संजीव झा जीत गए हैं. उन्होंने जेडीयू के कैंडिडेट शैलेंद्र कुमार को 10 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है.
ओखला: मुस्लिम बाहुल्य ओखला विधानसभा सीट पर 2020 में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान से दूसरी बड़ी जीत दर्ज की थी. उन्होंने 71,827 वोटों के अंतर से बीजेपी कैंडिडेट ब्रह्म सिंह को हराया था. इस बार मुकाबला काफी टाइट था, क्योंकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमएमआईएम ने कैंडिडेट उतार दिए थे. फिर भी अमानतुल्लाह 33 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीतते दिख रहे हैं.
सीमापुरी: इस सीट पर भी मुस्लिमों की तादात अच्छी खासी है. यहां 2020 के विधानसभा चुनाव में राजेंद्र पाल गौतम ने 56,108 वोटों के बड़े अंतर से लोजपा कैंडिडेट संत लाल को हराया था. राजेंद्र पाल गौतम ने बीजेपी का दामन थाम लिया तो आम आदमी पार्टी ने वीर सिंह धींगान को उतारा. वे कामयाब हुए और उन्होंने 10 हजार से ज्यादा मतों से बीजेपी की कुमार रिंकू को हरा दिया है.
मटिया महल: मटिया महल भी दिल्ली की एक ऐसी सीट है, जहां आम आदमी पार्टी परचम फहराती रही है. 2020 में आप के नेता शोएब इकबाल ने 50,241 वोटों से बीजेपी के रवींद्र गुप्ता को मात दी थी. इस बार आम आदमी पार्टी के नेता शोएब इकबाल ने 42724 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी की दीप्ती इंदौरा को हराया, जिन्हें सिर्फ 15396 वोट मिले.
सुल्तानपुर माजरा: सबसे ज्यादा मार्जिन वाली सीटों में सुल्तानपुर माजरा भी है, जहां 2020 में आम आदमी पार्टी के नेता मुकेश कुमार अहलावत को 48052 के बड़े अंतर से बीजेपी के राम चंद्र चावरिया को हराया था. इस बार भी मुकेश अहलावत ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के करम सिंह कर्मा को 17126 वोटों के अंतर से हरा दिया है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 16:08 IST