Last Updated:February 08, 2025, 18:44 IST
41 साल की एमा का एक दूसरे शख्स के साथ अफेयर था. उसके पति जो को इसके बारे में भनक लग गई. उसे बीवी पर शक तो होता था पर उसे कोई पुख्ता सुराग नहीं मिल पाता था. महिला, एलेक्स से 1 साल पहले ऑनलाइन मिली थी. दोनों के ब...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- एमा का दूसरे शख्स से अफेयर था
- पति ने जासूस लगाया, पर एमा बच निकली
- एमा ने अफेयर जारी रखने का फैसला किया
रिश्तों में अगर एक दूसरे के प्रति सम्मान और विश्वास की भावना न हो, तो रिश्ते लंबे समय तक टिक नहीं पाते. कई बार लोग अपने पार्टनर को धोखा भी दे देते हैं. पर उस स्थिति में वो चोरी तो करते हैं, मगर सीनाजोरी भी करते हैं. एक महिला ने भी ऐसा ही किया. उसका एक दूसरे मर्द से अफेयर चल रहा था. उसके पति को इस बात पर शक हुआ. पति ने बीवी के पीछे एक जासूस लगा दिया. पर महिला चार हाथ आगे निकली, वो इतनी होशियार थी कि तिकड़म लगाकर जासूस से भी बच गई. अब इस महिला का किस्सा चर्चा में है.
मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक 41 साल की एमा का एक दूसरे शख्स के साथ अफेयर था. उसके पति जो को इसके बारे में भनक लग गई. उसे बीवी पर शक तो होता था पर उसे कोई पुख्ता सुराग नहीं मिल पाता था. महिला, एलेक्स से 1 साल पहले ऑनलाइन मिली थी. दोनों के बीच की नजदीकियां बढ़ती गईं और उन्हें प्यार हो गया. महिला काफी देर रात तक ऑफिस का काम किया करती थी, ये बात पति को खटकने लगी. वो बेवक्त जिम जाया करती थी और वहां घंटों बिताती थी. कई बार उसके पास कुछ रहस्यमयी फोन कॉल्स भी आते थे.
महिला का था अफेयर
महिला का कहना है कि वो शादी से काफी दुखी थी और पति से दूर होने लगी थी. बस इसी वजह से जब उसका अफेयर शुरू हुआ, तो वो खुद को जिंदा महसूस करने लगी, उसके अंदर उत्साह आने लगा. पर जो उससे हर चीज में सवाल-जवाब करता था. एक बार तो उसने खुलकर एमा से पूछ लिया था कि क्या उसका अफेयर तो नहीं चल रहा है! जो को ये कंफर्म हो गया था कि उसकी बीवी का अफेयर है, इस वजह से उसने एक प्राइवेट जासूस बीवी के पीछे लगा दिया.
जासूस भी नहीं पकड़ पाया एमा का राज
उसके कई बार एक कार को पीछा करते देखा, एक आदमी को बार-बार अपने ऑफिस के पास घूमते हुए देखा. तब जाकर वो समझ गई कि उसका कोई पीछा कर रहा है. एमा जासूस से ज्यादा चालाक थी. उसने अपने जीने का तरीका पूरी तरह बदल लिया, जिससे पति को जरा भी भनक नहीं लगे. उसने ऑफिस का एक नकली प्रोजेक्ट बना लिया, जिसके जरिए वो रात में देर तक जगती थी. जब जासूस को उसके खिलाफ कुछ नहीं मिला, तो उसने क्लीन-चिट दे दी. पति ने भी एमा से माफी मांगी, पर एमा को शर्मिंदगी के साथ-साथ खुशी भी हो रही थी. एमा का कहना है कि वो अपने अफेयर को जारी रखेगी, क्योंकि वो एलेक्स के साथ खुश है.
First Published :
February 08, 2025, 18:44 IST
बीवी का था दूसरे मर्द से अफेयर, पति ने पीछे लगा दिया जासूस!