Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 08, 2025, 21:45 IST
Koderma News: दुमका में आयोजित 18वीं राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप में कोडरमा की टीम ने विभिन्न जिलों के कुशल खिलाड़ियों को शिकस्त देते हुए उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया है. खिलाड़ियों के लौटने...और पढ़ें
मेडल और ट्रॉफी के साथ कोडरमा की टीम
हाइलाइट्स
- कोडरमा की टीम राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप में उपविजेता बनी
- खिलाड़ियों का कोडरमा स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया
- टीम को सिल्वर मेडल, ट्रॉफी और 10 हजार रुपये मिले
कोडरमा. कोडरमा के खिलाड़ियों ने एक बार फिर से राज्य स्तर पर आयोजित चैंपियनशिप में सफलता का परचम लहराया है. दुमका में आयोजित 18वीं राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप में कोडरमा की टीम ने विभिन्न जिलों के कुशल खिलाड़ियों को शिकस्त देते हुए उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया है.
पहले मैच में मिली थी हार
खिलाड़ियों के लौटने पर कोडरमा स्टेशन पर कोडरमा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष संदीप सिन्हा समेत अन्य खेल प्रेमियों ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर लोकल 18 से विशेष बातचीत में टीम के कप्तान विल्सन पॉल ने बताया कि पूरे चैंपियनशिप में राज्य की 17 जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया. कोडरमा की टीम ने चैंपियनशिप के दौरान 5 मैच में हिस्सा लिया. इस दौरान पहला मुकाबला बोकारो की टीम के साथ हुआ. जिसमें कोडरमा को करारी हार हाथ लगी.
चैंपियनशिप के पहले मैच में हार मिलने के बाद टीम के खिलाड़ियों ने अपने मनोबल को बढ़ाते हुए क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के 3 मैच में जीत दर्ज किया. इसके बाद उनका फाइनल मुकाबला बोकारो की टीम के साथ हुआ जिसमें कोडरमा की टीम मात्र एक अंक से हारकर राज्य में दूसरे स्थान पर रही. टीम में शामिल अधिकांश खिलाड़ियों ने कबड्डी की शुरुआती प्रैक्टिस खाली खेत में की थी. इसके बाद कैंप में चयनित खिलाड़ियों ने जेजे कॉलेज मैदान में चैंपियनशिप की तैयारी की थी.
इनडोर स्टेडियम की मांग
टीम के कप्तान ने बताया कि चैंपियनशिप में उपविजेता बनने पर टीम के खिलाड़ियों को सिल्वर मेडल, रनर अप की ट्रॉफी और टीम को 10 हज़ार की नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया है. कोडरमा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष संदीप सिन्हा ने बताया कि पिछले वर्ष राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में कोडरमा की टीम चैंपियन बनी थी और सभी खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल से नवाजा गया था. संघ के अध्यक्ष ने बताया कि संघ कोडरमा के खिलाड़ियों को राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
हालांकि, जिला खेल विभाग के द्वारा खिलाड़ियों को कोई खास सुविधा नहीं मिलने की वजह से इन्हें तैयारी में थोड़ी कठिनाई होती है. उन्होंने बताया कि यदि जिला प्रशासन शहरी इलाके में कोई इनडोर स्टेडियम का निर्माण करती है तो यहां के खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों के लिए अभ्यास करने का एक बेहतर स्थान और सुविधा मिलेगी. जिसकी बदौलत खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी कोडरमा का नाम रोशन करेंगे.
कोडरमा सीनियर कबड्डी टीम
कोडरमा सीनियर कबड्डी टीम में टीम कप्तान विल्सन पॉल, खिलाड़ी नवाज दिलशान, राहुल यादव, प्रवीण यादव, जितेंद्र यादव,रवि यादव, बिट्टू यादव, गौतम कुमार, शुभम कुमार, राहुल कुमार, सागर कुमार, सौरभ कुमार एवं कोच रामू कुमार और मैनेजर नयन राज शामिल थे.
Location :
Kodarma,Jharkhand
First Published :
February 08, 2025, 21:45 IST