Agency:पीटीआई
Last Updated:February 08, 2025, 21:30 IST
Delhi Chunav Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट आ चुका है. भाजपा ने तकरीबन 27 साल के बाद दिल्ली में सरकार बनाने की स्थिति में पहुंची है. वहीं, आम आदमी पार्टी 10 साल के शासन के बाद अब विपक्ष में भूमिका निभा...और पढ़ें
![दिल्ली में जहां हुआ था दंगा, वहां BJP या फिर AAP ने मारी बाजी दिल्ली में जहां हुआ था दंगा, वहां BJP या फिर AAP ने मारी बाजी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/delhi-election-4-2025-02-ce57000b3663e3b024e997b63dc6151b.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
दिल्ली के जिन इलाकों में साल 2020 में दंगे हुए थे, वहां विधानसभा की 6 सीटें हैं.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आ चुका है. बीजेपी ने ढाई दशक से भी ज्यादा समय के बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं और स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए 36 का जादुई आंकड़ा चाहिए. बीजेपी ने इस बार के चुनाव में 48 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को महज 22 सीटें ही मिली हैं. केजरीवाल ने हार को स्वीकार करते हुए जनता के हित में काम करने की बात कही है. नॉर्थईस्ट दिल्ली में साल 2020 में दंगा हुआ था. सवाल उठता है कि उस क्षेत्र में आने वाली विधानसभा की 6 सीटों पर किस पार्टी को कितनी सीटें मिली हैं.
नॉर्थईस्ट दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर फरवरी 2020 में हुए दंगों की चपेट में आईं 6 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीन-तीन सीट पर जीत दर्ज की है. साल 2020 के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के कुछ दिन बाद भड़की हिंसा की चपेट में सीलमपुर, बाबरपुर, घोंडा, गोकलपुरी (एससी), मुस्तफाबाद और करावल नगर आए थे. इनमें से सीलमपुर, बाबरपुर और गोकलपुरी में AAP ने जीत दर्ज की. वहीं, घोंडा, मुस्तफाबाद और करावल नगर में भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.
सीलमपुर के रिजल्ट ने चौंकाया
सीलमपुर में AAP के चौधरी जुबैर अहमद ने भाजपा के अनिल कुमार शर्मा को 42,477 मतों से हराया. अहमद को 59.21 प्रतिशत वोट मिले, जबकि शर्मा को 27.38 फीसदी वोट मिले. कांग्रेस के अब्दुल रहमान को केवल 12.4 प्रतिशत वोट मिले. वह इस सीट से AAP के विधायक थे और टिकट न मिलने की वजह से कांग्रेस में शामिल हो गए थे. AAP के दिल्ली संयोजक और मंत्री गोपाल राय ने बाबरपुर सीट 18,994 मतों के अंतर से तीसरी बार जीती. उन्हें 53.19 प्रतिशत वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के अनिल कुमार वशिष्ठ को 39.33 फीसदी मत हासिल हुए. कांग्रेस के मोहम्मद इशराक खान मात्र 8,797 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
अरविंद केजरीवाल का वो बयान जो बना जी का जंजाल, अपनी सीट भी गंवा बैठे, AAP की करारी हार
गोकलपुरी और घोंडा का हाल
गोकलपुरी सीट से AAP के उम्मीदवार सुरेन्द्र कुमार ने भाजपा के प्रवीण निमेश को 8,207 मतों के अंतर से हराया. घोंडा सीट पर भाजपा के अजय महावर ने 26,058 वोट से जीत दर्ज की. उन्हें 56.96 प्रतिशत रहा. उनके प्रतिद्वंद्वी आप के गौरव शर्मा को 38.41 फीसदी वोट मिले. करावल नगर सीट पर भाजपा के कपिल मिश्रा ने जीत दर्ज की. उन्होंने AAP के मनोज कुमार त्यागी को 23,355 वोट से हराया. इस सीट पर भाजपा और AAP का मत प्रतिशत 53.39 प्रतिशत और 41.78 प्रतिशत रहा. कांग्रेस को इस सीट पर सिर्फ 1.95 प्रतिशत वोट मिले.
मुस्तफाबाद में बड़ा उलट फेर
बड़ा उलट फेर मुस्तफाबाद में हुआ है, जहां मुस्लिम वोट बंटने की वजह से भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट 17,578 मतों के अंतर से जीत गए. AAP के प्रत्याशी आदिल खान को 67,637 वोट हासिल हुए, जबकि दंगों के आरोप में जेल में बंद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के ताहिर हुसैन 33,474 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. दिलचस्प यह है कि मुस्तफाबाद सीट से 2020 में AAP के हाजी युनूस चुनाव जीते थे, लेकिन पार्टी ने इस बार उनका टिकट काटकर आदिल खान को मैदान में उतारा था.
AAP के खिलाफ नहीं दिखी वैसी नाराजगी
चुनाव से पहले माना जा रहा था कि दंगों में कथित निष्क्रियता को लेकर AAP के खिलाफ मुस्लिम समुदाय में नाराज़गी है, लेकिन मुस्लिम बहुल सीलमपुर और बाबरपुर में पार्टी की जीत हुई जबकि मुस्तफाबाद में पार्टी दूसरे स्थान पर रही. सीलमपुर विधानसभा में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. फहीम बेग ने कहा कि इस चुनाव में राजनीतिक नेताओं ने दंगों के मुद्दे को ज्यादा नहीं उठाया और यह क्षेत्र आर्थिक दृष्टि से पिछड़ा है, जहां ज्यादातर निचले तबके के लोग रहते हैं. उन्होंने कहा कि इसी के चलते AAP की मुफ्त सौगातों की घोषणाएं पार्टी के प्रति मुस्लिम समुदाय की नाराज़गी पर भारी पड़ी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 21:30 IST