Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 21:41 IST
Bahraich News Today successful hindi: किसान अपनी फसल तैयार करने के लिए बड़ी मेहनत करते हैं लेकिन कई बार अन्ना औऱ जंगली जानवर उनकी फसलों को चर जाते हैं. अन्ना जानवरों से फसलों को बचाने के लिए...
खेतों में 24 घंटा होती है सुरक्षा!
बहराइच: देश भर के किसानों के सामने अन्ना जानवर बड़ी समस्या हैं. उत्तर प्रदेश के किसान भी अन्ना जानवरों से सालों से जूझ रहे हैं. ये जानवर एक रात में किसान की महीनों की मेहनत को रौंद जाते हैं. ये झुंड में घुसकर खेत को चर जाते हैं और तहस-नहस कर जाते हैं. यूपी के बहराइच जिले के रहने वाले किसान जगन्नाथ मौर्य पिछले कई सालों से खेती करते आ रहे हैं. सामने एक सबसे बड़ी दिक्कत अन्ना जानवर और पक्षियों की आती थी जो चुन चर कर फसलो को बर्बाद कर दिया करते थे,जिससे उनका काफी नुकसान होता था.तब इन्होंने ऐसा जुगाड़ निकला कि अब फसलों के आस-पास भी नहीं भटकते आवारा पशु और पक्षी.
किसान ने सोचा क्यों ना कुछ ऐसा जुगाड़ किया जाए जिससे छुट्टा या अन्ना जानवर और पशु-पक्षी खेत के नजदीक ना आएं. इसके लिए उन्होंने एक डंडे में अपनी पुरानी फटी कमीज लगाकर ऊपर से गोल चेहरा नुमा बना दिया और इसे एक डंडे में लगाकर खेत पर ही लगा दिया. उनका यह जुगाड़ काफी कारगर भी निकला. अब कमीज हवा से हर वक्त हिलती रहती है और जानवर उसके डर खेत के करीब नहीं आते हैं. इनका कहना है कि जिस खेत में यह जुगाड़ नहीं लगा होता वहां जानवर जाकर नुकसान करते हैं. अगर आप भी किसान हैं और अपनी फसल को बचाना चाहते हैं तो आप भी यह जुगाड़ अपना कर अपनी फसल को बचा सकते हैं.
जुगाड़ में नहीं आता एक भी रुपये खर्च
दरअसल, जुगाड़ में खर्चा कुछ भी नहीं आता है बस एक घर की पुरानी कमीज या शर्ट लें और एक कोई डंडा और चेहरा बनाने के लिए एक गोल चीज या कोई पन्नी लें. इसके बाद उसे इंसानी मुखौटे की तरह कपड़े का मुंह बनाकर लगा दें. बस 10 से 15 मिनट की मेहनत के बाद आपके खेतों की 24 घंटे सुरक्षा करने वाला स्टैचू तैयार हो गया. कई बार तो इसको देखने के बाद जानवर क्या इंसान भी धोखा खा जाते हैं. दूर से देखने पर ऐसा प्रतीत होता है जैसे कोई किसान खेत में खड़ा हो. यही वजह है कि पशु-पक्षी धोखा खा जाते हैं और खेत के करीब भी नहीं भटकते हैं. इस तरह किसान अपने फसलों को नुकसान होने से बचा लेते हैं. किसान जगन्नाथ प्रसाद मौर्य बहराइच जिले के कौवा खोरडी गांव के रहने वाले हैं.
Location :
Bahraich,Uttar Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 21:41 IST
फसलों को बचाने का गजब जुगाड़, खेतों की तरफ झांकना भूल जाएंगे अन्ना जानवर