![वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
आज के समय में हर इंसान आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगा। यूथ तो सोशल मीडिया पर है ही, उसके अलावा बच्चे और बुजुर्ग लोग भी सोशल मीडिया पर हैं। कुछ लोग वहां मनोरंजन देखने के लिए हैं तो कुछ लोग खुद को फेमस करने के लिए सोशल मीडिया पर हैं। कई लोग ऐसे हों जो आज के समय में अगर पहचाने जाते हैं तो सिर्फ सोशल मीडिया के कारण। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके कंटेंट को पसंद किया और वो आज फेमस हो गए हैं। लेकिन कुछ लोग फेम पाने और वायरल होने के लिए ऐसी-ऐसी हरकत करने लगते हैं कि उन्हें देखने के बाद देखने वाला अपनी आंखें बंद कर ले। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने ऐसे वीडियो तो देखे ही होंगे। अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको हैरान कर देगा।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़का वेस्टर्न कमॉड के पास बैठा हुआ है। उसके हाथ में एक बिस्किट है। इसके बाद लड़का जो करता है उसे देखने के बाद कई लोगों को उल्टी भी आ सकती है। वह उस बिस्किट को कमोड के पानी में डुबाता और बिना कुछ सोचे-समझे उसे खा लेता है। वो जब बिस्किट को चबाता तो ऐसे चबाता है जैसे कोई अमृत पान कर रहा हो। शख्स की इस अजीब हरकत ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा और वीडियो वायरल हो गया।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर hydeler नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है और 2 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- ये देखकर मुझे गाली नहीं उल्टी आ रही है। दूसरे यूजर ने लिखा- बैक्टीरिया भी तुझसे डरते होंगे। तीसरे यूजर ने लिखा- डूब के मर जा। चौथे यूजर ने लिखा- पुनीत सुपरस्टार का छोरा। एक अन्य यूजर ने लिखा- शेयर और लाइक्स के लिए लोग पागल हो गए हैं। एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई वायरल होने के लिए कुछ भी करेगा क्या?
ये भी पढ़ें-
अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी संग ओझा सर भी आए लपेटे में, जमकर वायरल हुए मीम
मुझे अहंकार हो गया था: अरविंद केजरीवाल, वायरल हो रहा ये Video