Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 08, 2025, 18:39 IST
Bhagalpur News: भागलपुर से गुरू-शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला समाने आया है. गौराडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्र के साथ शिक्षक को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. शिक्षक को ...और पढ़ें
आरोपी शिक्षक
हाइलाइट्स
- भागलपुर में शिक्षक को छात्रा के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया.
- ग्रामीणों ने शिक्षक की जमकर पिटाई की और बंधक बनाया.
- बीईओ ने शिक्षक के निलंबन के लिए डीईओ को पत्र लिखा.
भागलपुर. गुरु व शिष्य का रिश्ता दुनिया के अनमोल रिश्ते में से एक होता है. लेकिन, इस रिश्ते को तार- तार कर देने वाला मामला भागलपुर के गोराडीह से सामने आया है. जहां बीपीएससी शिक्षक एक आठवीं की छात्रा के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया. उसके बाद ग्रामीणों ने बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी. इस घटना के बाद शिक्षा विभाग शर्मसार है.
वहीं दोषी शिक्षक के विरूद्ध कार्रवई की मांग भी जोड़ पकड़ने लगी है. बीईओ ने शिक्षक के निलंबन को लेकर भागलपुर के डीईओ को पत्र लिखा है. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
ग्रामीणों ने शिक्षक को छात्रा के साथ रंगेहाथ पकड़ा
बता दें कि भागलपुर जिला के गोराडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय करहरिया से गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां बीपीएससी से नियुक्त हुए शिक्षक तरुण कुमार तांती को ग्रामीणों ने आठवीं की छात्रा के साथ संदिग्ध अवस्था में बाथरूम में पकड़ लिया. इसके बाद कुछ लोगों ने बाथरूम को बाहर से बंद कर दिया गया और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. सूचना मिलते ही यह मामला आग की तरह फल गई और स्कूल में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इसके बाद ग्रामीणों ने शिक्षक को बंधक बना लिया और जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान शिक्षक ने कहा कि वह लड़की से प्यार करता है और शादी भी उसी से करेगा. इस बीच इसकी सूचना गोराडीह थाना को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक को अपने साथ थाना लेकर चली गई. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
बीईओ ने डीईओ का कार्रवाई के लिए लिखा पत्र
बीईओ अजेश्वर पांडे ने बताया कि शिक्षक को निलंबित करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है. जांच के दौरान अगर ग्रामीणों के द्वारा लगाया गया आरोप सही पाया गया तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अब शिक्षकों पर भरोसा कैसे किया जाए, बच्ची को स्कूल भेजने में डर लग रहा है. यहां तक कि प्रधानाध्यापक तक पर शराब के नशे में धुत रहने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी ये शिक्षक हरकत कर चुका है. एक बच्ची का सर फोड़ दिया है. वहीं इस हरकत की सूचना भी एक माह पहले से मिल रही थी, लेकिन अब रंगे हाथ पकड़ लिया गया. ऐसे में ग्रामीणों की मांग है कि यहां से ऐसे शिक्षकों को तुरंत बर्खास्त किया जाए.
Location :
Bhagalpur,Bihar
First Published :
February 08, 2025, 18:39 IST