Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 08, 2025, 18:35 IST
सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला 42 देशों के 648 कलाकारों की भागीदारी के साथ जारी है. ओडिशा और मध्य प्रदेश थीम स्टेट हैं. लोक नृत्य, संगीत, और रंग-बिरंगे स्टॉल आकर्षण का केंद्र हैं. यह मेला 23 फरवरी तक चले...और पढ़ें
सूरजकुंड मेला कला, संस्कृति और विरासत का उत्सव.
हाइलाइट्स
- अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला 42 देशों के 648 कलाकार भाग ले रहे हैं.
- मेले में ओडिशा और मध्य प्रदेश को थीम स्टेट बनाया गया है.
- अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला 23 फरवरी तक चलेगा.
फरीदाबाद: फरीदाबाद के सूरजकुंड में हर साल लगने वाला अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला पूरी भव्यता के साथ शुरू हो चुका है. 7 फरवरी को केंद्रीय पर्यटन और सांस्कृतिक मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मेले का उद्घाटन किया. उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और कई अन्य मंत्री भी मौजूद थे. उद्घाटन समारोह में सीएम ने कहा कि यह मेला न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश की पहचान बन चुका है. यहां आकर गर्व महसूस हो रहा है. यह मेला दुनिया के कोने- कोने से शिल्पकारों को एक मंच पर लाता है.
इस बार के मेले में ओडिशा और मध्य प्रदेश को थीम स्टेट बनाया गया है. मेले में कुल 42 देशों के 648 कलाकार हिस्सा ले रहे हैं. इनमें मिस्र, इथियोपिया, सीरिया, अफगानिस्तान, बेलारूस और म्यांमार जैसे देश भी शामिल हैं. बिम्सटेक संगठन के सदस्य देश बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंडइस मेले के कंट्री पार्टनर हैं. हर साल की तरह इस बार भी सूरजकुंड मेला अपनी भव्यता और सांस्कृतिक रंगों से लोगों को आकर्षित कर रहा है.
यहां से ले सकते हैं टिकट
मेले में घूमने आने वालों के लिए खास सुविधाएं रखी गई हैं. एंट्री टिकट आम दिनों में 120 रुपए की है, जबकि वीकेंड पर यह 180 रुपए हो जाती है. स्टूडेंट्स और वरिष्ठ नागरिकों को वीकेंड पर 50% की छूट मिलेगी. टिकट खरीदने के लिए लोग DMRC की सारथी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर मेले के एंट्री गेट पर बने काउंटर से टिकट ले सकते हैं.
सुबह 10 बजे से रात 7 बजे तक मेला खुला रहेगा. जिसमें दुनियाभर के कलाकार अपनी पारंपरिक कला और संस्कृति का प्रदर्शन कर रहे हैं. हस्तशिल्प से बने अनगिनत उत्पाद रंग-बिरंगे स्टॉल लोक नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियां मेले को और भी खास बना रही हैं. अलग-अलग राज्यों और देशों की झलक एक ही जगह देखने को मिल रही है.
मेले में बनाए गए हैं कई सेल्फी पॉइंट
मेले में कई खास सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए हैं. यहां लोग अपनी यादगार तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं. सूरजकुंड का यह मेला सिर्फ एक बाजार नहीं. बल्कि भारतीय कला संस्कृति और विरासत का उत्सव है. यहां हर कदम पर कोई न कोई नया अनुभव मिलता है. 23 फरवरी तक चलने वाले इस मेले में हर दिन हजारों लोग पहुंच रहे हैं और इसकी रंगीन छटा का आनंद ले रहे हैं.
Location :
Faridabad,Haryana
First Published :
February 08, 2025, 18:35 IST