Last Updated:February 08, 2025, 18:41 IST
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में पिछले कई दिनों से चल रहे महाकुंभ की दुनियाभर में चर्चा में रही है. सिने जगत के कई सितारे महाकुंभ पहुंचकर संगम में डुबकी लगा चुके हैं. इस बीच भारत सिंह ने बताया कि अभी तक वह महाकुंभ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- भारती सिंह ने महाकुंभ जाने का प्लान कैंसिल किया.
- कॉमेडियन ने बताई इसके पीछे की वजह.
- भारती सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल.
नई दिल्ली. प्रयागराज में पिछले कई दिनों से चल रहे महाकुंभ में अब तक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंच चुके हैं. हाल ही में ईशा गुप्ता, राजकुमार राव, मिलिंद सोमन, क्रिस मार्टिन और सोनू सूद जैसे स्टार्स ने संगम में डुबकी लगाई. सभी सितारों की तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हैं. इस बीच भारती सिंह ने महाकुंभ में न जाने की वजह का खुलासा किया.
कॉमेडियन भारती सिंह ने बताया कि वह महाकुंभ में शामिल होना चाहती थीं, लेकिन हाल ही में वहां पर हुई भगदड़ की घटनाओं की वजह से प्लान कैंसिल कर दिया. उन्हें महाकुंभ में जाने से डर लग रहा है. भारती सिंह का कहना है कि महाकुंभ में भारी भीड़ के बीच बेटे को लेकर जाना खतरनाक हो सकता है.
महाकुंभ में क्यों नहीं गईं भारती सिंह?
इंस्टेंट बॉलीवुड के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें भारती सिंह ने महाकुंभ को लेकर बात की. एक फोटोग्राफर ने पूछा, आप महाकुंभ नहीं जा रही हैं क्या? इस पर कॉमेडियन ने कहा, ‘बेहोश होकर मरने या बिछड़ने’. उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा इतना ज्यादा मन था वहां जाने का, लेकिन हर दिन ऐसी खबरें आती जा रही हैं. गोले को लेकर जाना है, तो रहने दो भाई.’ भारती सिंह का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
गंगा तट पर नीना गुप्ता ने लगाई डुबकी
इस बीच दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता हाल ही में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में शामिल हुईं. शुक्रवार को गंगा के तट पर आशीर्वाद लेने पहुंचीं नीना ने इस अनुभव को अद्वितीय अनुभव बताया. नीना गुप्ता ने खुलासा किया कि इस पवित्र आयोजन में शामिल होना सालों से उनके विश लिस्ट में था.
नीना गुप्ता ने लोगों को किया प्रोत्साहित
नीना गुप्ता ने महाकुंभ का अनुभव करने के लिए दूसरों को प्रोत्साहित किया. वहां पर उपस्थित लोगों की भक्ति पर अपनी हैरानी व्यक्त करते हुए कहा, ‘मैंने इससे पहले ऐसा कुछ नहीं देखा.’ उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस पवित्र आयोजन को खुद देखने का आग्रह किया. बताते चलें कि महाकुंभ मेला भारत के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है, जिसमें लाखों भक्त गंगा में पवित्र स्नान करते हैं. यह यह आयोजन 13 जनवरी को शुरू हुआ और 26 फरवरी तक चलेगा.
First Published :
February 08, 2025, 18:41 IST
'बेहोश होकर मरने या बिछड़ने...', महाकुंभ में क्यों नहीं गईं भारती सिंह?