Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 08, 2025, 16:15 IST
मनसुख जब चार साल की थीं, तब उन्हें तेज बुखार हुआ, जिसके संक्रमण के कारण उनकी आंखों की रोशनी हमेशा के लिए चली गई. हालांकि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और बिना देखे भी अपने रोजमर्रा के कामों को खुद से करने की आदत डा...और पढ़ें
title=उदयपुर में दृष्टिहीन दंपति की अनोखी शादी
/>
उदयपुर में दृष्टिहीन दंपति की अनोखी शादी
हाइलाइट्स
- मनसुख और पूनमचंद की अनोखी शादी उदयपुर में हुई.
- दोनों दृष्टिहीन हैं और नारायण सेवा संस्थान में विवाह किया.
- यह शादी उनके लिए एक नई शुरुआत और प्रेरणा है.
उदयपुर:- कहते हैं कि जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं और जिनका मिलना तय होता है, वे चाहे कितनी ही मुश्किलों से गुजरें, अंततः एक-दूसरे का हाथ थाम ही लेते हैं. प्रतापगढ़ के रहने वाले मनसुख और डूंगरपुर के पूनमचंद की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. दोनों ही जन्म से दृष्टिहीन हैं और अपने भविष्य को लेकर अनिश्चित थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें मिलाया और अब वे उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लेने जा रहे हैं.
संघर्षों से भरी रही जिंदगी
मनसुख जब चार साल की थीं, तब उन्हें तेज बुखार हुआ, जिसके संक्रमण के कारण उनकी आंखों की रोशनी हमेशा के लिए चली गई. हालांकि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और बिना देखे भी अपने रोजमर्रा के कामों को खुद से करने की आदत डाल ली. वहीं, पूनमचंद बचपन से ही दृष्टिहीन हैं. इस वजह से वे ज्यादा बाहर नहीं जाते थे और समाज से कटे रहते थे. लेकिन जीवन यापन के लिए उन्होंने हिम्मत दिखाई और एक होटल में काम करना शुरू किया.
मुलाकात जो बनी जिंदगी का नया मोड़
मनसुख और पूनमचंद की मुलाकात एक संयोग था, लेकिन इसने उनके जीवन में नई रोशनी ला दी. जब दोनों ने एक-दूसरे से बातें की, तो उन्हें एहसास हुआ कि वे एक-दूसरे को समझ सकते हैं और एक-दूसरे का सहारा बन सकते हैं. यही वजह है कि दोनों ने शादी करने का फैसला किया. नारायण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित दिव्यांग सामूहिक विवाह समारोह में मनसुख और पूनमचंद विवाह के पवित्र बंधन में बंधेंगे. यह विवाह उनके लिए सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत होगी, जहां वे एक-दूसरे के सहारे अपने भविष्य की राह तय करेंगे.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान के इस जगह को बोलते हैं ‘प्याज वाला गांव’, सबसे ज्यादा होती है पैदावार, क्या है खासियत
एक-दूसरे का जीवनभर साथ निभाने का संकल्प
मनसुख और पूनमचंद ने अपने संघर्षों से हार मानने के बजाय एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का संकल्प लिया है. वे इस विवाह को अपने जीवन का सबसे बड़ा मोड़ मानते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह रिश्ता उनके जीवन को एक नई दिशा देगा. यह कहानी साबित करती है कि सच्चा प्यार केवल देखने या आकर्षण का नाम नहीं, बल्कि एक-दूसरे की भावनाओं को समझने और साथ निभाने का वादा होता है. मनसुख और पूनमचंद की शादी सिर्फ एक विवाह नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है कि जिंदगी में अगर सही साथी मिल जाए, तो हर मुश्किल आसान हो सकती है.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
February 08, 2025, 16:15 IST