![Delhi Open ATP Challenge](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Delhi Open ATP Challenger Tournament: दिल्ली ओपन एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट के आयोजकों ने शनिवार को मेंस सिंगल के मुख्य ड्रॉ में तीन डेविस कप खिलाड़ियों को वाइल्ड कार्ड एंट्री देने की घोषणा की। इनमें शशिकुमार मुकुंद, रामकुमार रामनाथन और युवा खिलाड़ी करण सिंह का नाम शामिल हैं। इसके अलावा, डेविस कप ट्रेनिंग शिविर का हिस्सा रहे चिराग दुहान और आर्यन शाह को आदित्य गोविला और सिद्धार्थ रावत के साथ क्वालीफाइंग स्पर्धा के लिए वाइल्ड कार्ड मिला है।
दुनिया के टॉप खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
एटीपी चैलेंजर 75 टूर्नामेंट में विश्व रैंकिंग में 31वें स्थान पर रह चुके साउथ अफ्रीका के लॉयड हैरिस और 2019 जूनियर विंबलडन चैंपियन जापान के शिंटारो मोचीजुकी जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल होंगे। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले इन खिलाड़ियों को शीर्ष 8 वरीयता प्राप्त किया गया है। हैरिस सिंगल ड्रॉ में चौथे स्थान पर हैं जबकि 21 वर्षीय मोचीजुकी को छठी वरीयता दी गई है। चेक रिपब्लिक के विट कोप्रिवा को इस टूर्नामेंट के टॉप वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के रूप में जगह मिली है और उनका लक्ष्य अपने पांच एटीपी चैलेंजर खिताबों में इजाफा करना है। दूसरे और तीसरे स्थान पर ब्रिटेन के बिली हैरिस और ऑस्ट्रेलिया के ट्रिस्टन स्कूलकेट हैं।
महत्वपूर्ण अवसर और रैंकिंग अंक
डीएलटीए के अध्यक्ष और भारत के गैर-खिलाड़ी डेविस कप कप्तान रोहित राजपाल ने कहा कि यह टूर्नामेंट अनुभवी खिलाड़ियों और उभरती प्रतिभाओं दोनों के लिए उच्च स्तर पर खुद को परखने का एक शानदार मंच है। उन्होंने आगे कहा कि इससे महत्वपूर्ण रैंकिंग अंक मिलते हैं, जिससे खिलाड़ियों को एटीपी तालिका में ऊपर चढ़ने का मौका मिलता है। 2024 में दिल्ली ओपन का खिताब फ्रांस के ज्योफ्रे ब्लैनकेनॉक्स ने हांगकांग के कोलमैन वोंग को 6-4, 6-2 से हराकर जीता था। हालांकि, उन्होंने इस बार अपने खिताब का बचाव नहीं करने का फैसला लिया है।