Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 19:54 IST
ग्रेटर बेंडिगो के डिप्टी मेयर चुने गए मंडी के अभिषेक अवस्थी ने मंडी और ऑस्ट्रेलिया के बीच भाषा, संस्कृति, कला और खेल के आदान-प्रदान से एक अटूट रिश्ता बनाने का वादा किया है. मंडी स्थित अपने घर पर मौजूद अभिषेक ने...और पढ़ें
अभिषेक अवस्थी
हाइलाइट्स
- मंडी के अभिषेक अवस्थी ग्रेटर बेंडिगो के डिप्टी मेयर चुने गए.
- उन्होंने मंडी और ऑस्ट्रेलिया के बीच भाषा, संस्कृति, कला को बढ़ाने का वादा किया.
- मंडी दौरे के दौरान उन्होंने इस संबंध को मजबूत करने की योजनाएं साझा कीं.
मंडी: मंडी के अभिषेक अवस्थी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के ग्रेटर बेंडिगो में डिप्टी मेयर निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने अपने शहर और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक मजबूत सांस्कृतिक और सामाजिक रिश्ता बनाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि यह रिश्ता भाषा, संस्कृति, कला, खेल और अन्य गतिविधियों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देगा.
इन दिनों अभिषेक अवस्थी मंडी स्थित अपने घर आए हुए हैं और यहां लोगों से मुलाकात कर अपने अनुभव साझा कर रहे हैं. उनका लक्ष्य मंडी और ग्रेटर बेंडिगो के बीच एक अटूट संबंध स्थापित करना है.
अभिषेक अवस्थी ने दी प्रतिक्रिया
अभिषेक अवस्थी ने कहा कि अस्थायी प्रयासों की बजाय स्थायी कदम उठाने की जरूरत है. इससे आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मजबूत नींव तैयार करें. उन्होंने हिमाचल की प्राचीन संस्कृति, वाद्य यंत्र, पहनावे और सभ्यता को संरक्षित रखने और उन्हें वैश्विक स्तर पर साझा करने पर जोर दिया.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह हिमाचल की सांस्कृतिक धरोहर अद्वितीय है. इसी तरह ऑस्ट्रेलिया की कई खासियतें भी हैं, जिन्हें हिमाचल के लोगों के साथ साझा किया जाना चाहिए. यह सांस्कृतिक आदान-प्रदान दोनों क्षेत्रों के बीच एक मजबूत और स्थायी संबंध बनाने में मदद करेगा.
समाज को स्वस्थ और सुरक्षित बनाया जाएं: अभिषेक
उन्होंने मंडी और हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए सुझाव दिए, जिसमें सरकारों और प्रतिनिधियों की भूमिका अहम होगी. अवस्थी ने साफ-सफाई में जनभागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि यह सिर्फ सरकार या निकायों का काम नहीं है. उन्होंने सुझाव दिया कि छोटे शहरों में वाहनों से चढ़ने- उतरने के लिए विशेष स्थान तय किए जाएं, ताकि यातायात सुगम हो.
उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में इस तरह के प्रावधान से लोगों को बड़ी सुविधा मिलती है. इसके अलावा, उन्होंने नशे की रोकथाम के लिए सामूहिक प्रयासों की अपील की, ताकि समाज को स्वस्थ और सुरक्षित बनाया जा सके.
Location :
Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 19:54 IST