Agency:News18Hindi
Last Updated:February 08, 2025, 19:54 IST
Katni News: युवाओं के बीच फरवरी माह को लवर्स मंथ माना जाता है और इसी में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इसी महीने में कटनी के एक युवा प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को लेकर जो किया है; उसने पूरे शहर में खलबली...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- युवक ने कटनी में पोस्टर लगाकर दिल का दर्द जताया।
- पोस्टर में युवती का नाम और शायरी लिखी।
- पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नारायण गुप्ता
कटनी. एमपी के कटनी में वैलेंटाइन वीक से पहले एक युवक का दिल टूट गया. इस दर्द को उसने शहर के प्रमुख मार्गों पर पोस्टर लगाकर जाहिर किया. इन पोस्टरों में उसने युवती का नाम और एक दर्द भरी शायरी लिखी. कुछ लोग इसे पढ़कर हंस रहे हैं, तो कुछ इसका विरोध कर रहे हैं. यह मामला कटनी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि संतनगर कॉलोनी सहित कुल 3 स्थानों पर ऐसे पोस्टर लगे हैं. इसके बाद से पूरे शहर में खलबली मची हुई है.
कोतवाली टीआई आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि हम आसपास के सीसीटीवी कैमरे देख रहे हैं ताकि पता चल सके कि ये पोस्टर किसने लगाए हैं. सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाकर किसी को बदनाम करना अपराध है, और जैसे ही जानकारी मिलेगी, कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पोस्टर में एक लड़की का नाम लिखा हुआ है. इस पोस्टर को लोकल ग्रुप में भी पोस्ट किया गया है. पुलिस पूरे घटनाक्रम को देख रही है. क्या इसमें कोई सिरफिरा आशिक शामिल है, जिससे क्या कोई खतरा हो सकता है?
दिल में अभी तेरा प्यार और बाकी है….!!”, पुलिस के एक्शन पर टिकी हैं नजरें
पोस्टर में युवक ने युवती का नाम इंग्लिश में “Yashita” लिखकर शायरी “तू थोड़ा और बदनाम कर, इस दिल में अभी तेरा प्यार और बाकी है….!!” लिखी है. यह पोस्टर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि फरवरी माह को लवर्स मंथ माना जाता है और 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक चलता है. इस बीच यह पोस्टर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले पर क्या एक्शन लेगी, यह देखना बाकी है. लोगों का कहना है कि युवाओं में लवर्स मंथ में ऐसी घटनाएं कभी-कभी सामने आती हैं. लेकिन किसी लड़की को बदनाम करना ठीक नहीं है. इस घटना पर इंटरनेट यूजर्स भी तमाम कमेंट्स कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि सभी की निजता का सम्मान करना चाहिए; आप जिस लड़की को चाहते हैं, उसके साथ सभ्य व्यवहार करना चाहिए.
Location :
Katni,Madhya Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 19:54 IST
तू थोड़ा और जलील कर..., वैलेंटाइन डे से पहले हुआ कुछ ऐसा, पुलिस के उड़े होश