Last Updated:February 08, 2025, 23:32 IST
कौन बनेगा करोड़पति के इंफ्लुएंसर स्पेशल एपिसोड में समय रैना का रेखा पर जोक वायरल हुआ, लेकिन यह एआई से एडिटेड निकला. असल में, समय ने ऐसा कोई जोक नहीं किया था-
मशहूर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सोलहवें सीजन के इंफ्लुएंसर स्पेशल एपिसोड में जाने-माने कॉमेडियन समय रैना, तन्मय भट्ट, भुवन बाम और कामिया जानी नजर आए थे. इस एपिसोड का एक वीडियो क्लिप इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस क्लिप में समय रैना शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से मजाक करते हुए पूछते हैं, “आप में और सर्कल में क्या कॉमन है?” अमिताभ के पूछने पर, समय जवाब देते हैं, “आप दोनों के पास ‘रेखा’ नहीं है.” इस द्विअर्थी जोक पर अमिताभ भी ठहाके लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
हमने ने इस वायरल क्लिप की जांच की तो पता चला कि यह वीडियो एआई की मदद से बनाया गया है. असल में, मूल वीडियो में समय रैना ऐसा कोई जोक नहीं कर रहे थे. एक्स पर एक यूजर ने इस क्लिप को वास्तविक मानकर शेयर किया और लिखा, ‘Samay Raina Rocks-Amitabh Bachchan Socks.’
फैक्ट चेक: वायरल वीडियो फर्जी है
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए, हमने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के पूरे इंफ्लुएंसर स्पेशल एपिसोड को देखा और पाया कि इस एपिसोड में कहीं भी समय रैना ने रेखा को लेकर कोई जोक नहीं किया था.
हमें सोनी टीवी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए एपिसोड का एक टीजर मिला, जिसमें वायरल वीडियो का एक छोटा सा हिस्सा था. यह हिस्सा 6 मिनट 34 सेकंड के करीब दिखता है, और इसमें साफ दिखता है कि समय रैना रेखा पर नहीं, बल्कि खुद पर जोक कर रहे हैं. इसका मतलब है कि वीडियो में छेड़छाड़ की गई है.
एआई का इस्तेमाल
हमने वायरल वीडियो पर “brain.rot.indian” नामक इंस्टाग्राम हैंडल को ट्रैक किया, जहां यह वीडियो पाया गया. वीडियो के कैप्शन में साफ तौर पर एआई का जिक्र किया गया था.
हमने इस मीम पेज का भी स्कैन किया और पाया कि इस पर कई इसी तरह के एडिटेड वीडियो हैं. वायरल वीडियो के बाद, कई न्यूज आउटलेट्स ने समय रैना के रेखा वाले जोक पर खबरें प्रकाशित कीं. इन रिपोर्ट्स में भी यह बताया गया कि वीडियो एआई से बनाया गया था. इसके बाद, Brainrot Indian ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें लिखा था, “इसलिए लिपसिंक नहीं करता था, बहुत रियल हो जाता है.”
पुष्टि के लिए हमने वीडियो को एआई डिटेक्शन टूल Hivemoderation पर भी चेक किया. इस टूल के मुताबिक इसके डीपफेक या AI जनरेटेड होने की संभावना 94.5 प्रतिशत थी.
This communicative was primitively published by boomlive.in and translated by hindi.news18.com arsenic portion of the Shakti Collective.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 23:32 IST
KBC में अमिताभ से 'रेखा' पर मजाक करने वाला समय रैना का वीडियो डीपफेक है