प्रियंका चोपड़ा ही नहीं, इन 5 बड़े बॉलीवुड स्टार्स के भी हैं अमेरिका में घर

2 hours ago 3

Last Updated:February 08, 2025, 23:33 IST

दुनिया भर में अपनी लोकप्रियता और बढ़ती नेटवर्थ के कारण, बॉलीवुड की टॉप हस्तियां विदेश में संपत्ति खरीदने में हमेशा ही दिलचस्पी रखते हैं. जैसे इस वक्त अनुष्का शर्मा अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली के साथ लंडन में ...और पढ़ें

प्रियंका चोपड़ा ही नहीं, इन 5 बड़े बॉलीवुड स्टार्स के भी हैं अमेरिका में घर

shah rukh khan-2025-02-cff527acc22267ec53d56eaef59c718b

शाहरुख खान के पास बेवर्ली हिल्स में एक आलीशान हॉलिडे होम है, जहां लोग अक्सर अपना वेकेशन प्लान करते हैं. ऐसे किंग खान भी अपनी फैमिली के साथ यहां सुकून के पल बिताने जब कभी आते रहते हैं. यह कुछ समय के लिए Airbnb पर 1.96 लाख रुपये एक नाइट के किराए पर था. इस बड़े बंगले के अलावा, शाहरुख के पास न्यूयॉर्क शहर में एक अपार्टमेंट भी है जहां उनकी बेटी सुहाना खान रहती हैं. सुहाना NYC में फिल्म निर्माण की पढ़ाई कर रही हैं और यहां उनके घर का एक दौरा है.

abhishek bachchan with anupam kher-2025-02-89b3174f670e988fa7b9c62ab8aeb877

अनुपम खेर न्यूयॉर्क शहर में अपने भव्य घर के बारे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते रहते हैं. दिग्गज अभिनेता ने एक बार अभिषेक बच्चन की मेजबानी भी की थी. यहां घर के सबसे अच्छे हिस्सों की प्रशंसा करते हुए बाद का एक वीडियो है.

john abraham-2025-02-5878ea1a952856bc6e1b4ab9402d4890

जॉन अब्राहम का मुंबई में तो अपना घर है ही लेकिन उन्होंने विदेश में अपने नाम प्रॉपर्टी रखी है. उनके पास लॉस एंजिल्स के सबसे शानदार इलाकों में से एक बेल एयर में उनके नाम पर एक एडरेस रजिस्टर्ड है. अल्ट्रा-पॉश पड़ोस बेयोंसे, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जेनिफर एनिस्टन जैसी मशहूर हस्तियों का घर है.

anil kapoor successful  his home-2025-02-b964e4fbc8913d50f22dbbe0e121cb70

मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनिल कपूर ने अपने बेटे हर्षवर्धन कपूर के लिए ऑरेंज काउंटी, कैलिफोर्निया में एक बहुत बड़ा 3BHK अपार्टमेंट खरीदा, जो वहां पढ़ रहा था. हर्षवर्धन ने मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में इसकी पुष्टि की थी. उन्होंने कहा, मैं चार साल तक ऑरेंज काउंटी, दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया में कॉलेज में था और एक साल तक अपने स्कूल के दोस्त धरम के साथ न्यूपोर्ट बीच पर रहा.’

preity zinta-2025-02-d25be2ce0adfe80b231583569ac7b689

प्रीति जिंटा एक और बॉलीवुड सेलिब्रिटी हैं, जिनके पास LA में एक हवेली है. दरअसल, जिंटा अपना ज्यादातर समय अपने पति जीन गुडनिफ के साथ LA की इस हवेली में बिताती हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह दुनिया भर में उनकी कई संपत्तियों में से एक है.

diljit dosanjh-2025-02-d4e0b9c882219f85891d5df8a845152d

दिलजीत दोसांझ भी अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित घर एक शानदार डुप्लेक्स के मालिक है. उनके घर का डिजाइन बहुत ही साधारण है लेकिन वो पूल, बालकनी, बार और मनोरंजनकी कई सुविधाओं से लैस है.

madhuri dixit-2025-02-21b58476356e318f7c007d2f596f337b

माधुरी दीक्षित ने कार्डियोवैस्कुलर सर्जन डॉ. श्रीराम नेने से वर्ष 1990 में शादी की थी और फिर वे अमेरिका में शिफ्ट हो गई थीं, जहां उनके बेटे एरिन और रयान भी हुए. वे भारत में तो लग्जरी विला रखती ही हैं और साथ ही उनके अमेरिका में भी शानदार फ्लैट हैं.

priyanka chopra-2025-02-f2b250d75f260e56c6c51898f9af7637

प्रियंका चोपड़ा का संपत्ति पोर्टफोलियो बहुत बड़ा है.अमेरिका में कई संपत्तियों, लंदन में एक शानदार हवेली और मुंबई में ठाठ अपार्टमेंट के साथ,ग्लोबल सुपरस्टार के पास दुनिया भर में अपनी प्रोपर्टी है. यूएसए में, प्रियंका चोपड़ा के पास एलए में एक शानदार हवेली और NYC और मैनहट्टन में कुछ शानदार अपार्टमेंट हैं. हालांकि, ये भी सच है कि सबसे ज्यादा चर्चा प्रियंका चोपड़ा के कैलिफॉर्निया में रहने की होती हैं. और भी क्यों न, वो एक ग्लोबल स्टार जो हैं. अभिनेत्री के पास कई हॉलीवु़ड प्रोजेक्ट्स भी रहते हैं और इन दिनों वे अपने भाई की शादी के लिए भारत में हैं. इसी के साथ उन्हें एक साउथ की फिल्म भी साइन हुई है जिसमें वे महेश बाबू के साथ होंगी.

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

February 08, 2025, 23:33 IST

homeentertainment

प्रियंका चोपड़ा ही नहीं, इन 5 बड़े बॉलीवुड स्टार्स के भी हैं अमेरिका में घर

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article