Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 08, 2025, 20:26 IST
परीक्षा के करीब आते ही फिजिकल एजुकेशन के लेक्चरार ज्ञानचंद ने छात्रों को बेहतर तैयारी के टिप्स दिए हैं. उनका मानना है कि सही तरीके से तैयारी करने पर इस विषय में 100 में से 100 अंक लाना संभव है. उन्होंने छात्रों...और पढ़ें
फिजिकल एजुकेशन में 100 अंक पाने की रणनीति.
हाइलाइट्स
- सिलेबस को दो बार रिवीजन करें.
- अहम पॉइंट्स के लिए अलग कॉपी बनाएं.
- कॉपी को बार-बार पढ़ें और अभ्यास करें.
फरीदाबाद: परीक्षा नजदीक है और सिर्फ एक महीना बचा है. ऐसे में फिजिकल एजुकेशन के लेक्चरार ज्ञानचंद का मानना है कि यह विषय सिर्फ पास होने के लिए नहीं बल्कि अच्छे नंबरों से परीक्षा में सफल होने का एक शानदार मौका है. उनका कहना है कि बाकी विषयों में जहां नंबर कटने की संभावना रहती है. वहीं फिजिकल एजुकेशन ऐसा विषय है, जिसमें सही तरीके से तैयारी करने पर 100 में से 100 नंबर लाना संभव है. पिछले साल भी उन्होंने अपने छात्रों को कुछ खास टिप्स दिए थे जिनकी मदद से तीन बच्चों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए थे.
फिजिकल एजुकेशन के लेक्चरार ज्ञानचंद की रणनीति साफ है. वे छात्रों को सिलेबस दो बार रिवाइज करवाते हैं, लेकिन उनका मानना है कि केवल रिवीजन से नंबर नहीं आते. सही ढंग से पढ़ाई करना भी जरूरी है. इसके लिए वे हर टॉपिक के अहम पॉइंट्स को अलग से लिखवाते हैं और छात्रों के लिए एक खास कॉपी तैयार करवाते हैं। इस कॉपी में केवल हेडिंग और जरूरी बातें होती हैं। छात्रों को इसे बार-बार देखने की सलाह दी जाती है, जिससे न केवल याद करना आसान हो जाता है, बल्कि परीक्षा में उत्तर लिखते समय भी किसी सवाल को हल करना मुश्किल नहीं लगता।
बच्चों को सिखाते हैं प्रैक्टिकली
टीचर ज्ञानचंद का तरीका सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रहता. वे प्रैक्टिकल में भी बच्चों को समझाते हैं ताकि वे सिर्फ रटने के बजाय चीजों को सही मायने में सीख सकें. उनका मानना है कि पढ़ाई का असली मकसद रटना नहीं बल्कि सीखना होना चाहिए. यही वजह है कि वे बच्चों को हर सवाल के जवाब देने के लिए तैयार करते हैं ताकि परीक्षा में कोई भी प्रश्न उनके लिए नया न लगे.
बच्चों को दी टिप्स
उनका सबसे बड़ा मंत्र है. बड़े सवालों से घबराने की जरूरत नहीं है. अगर सवाल लंबा है तो बस उसके पॉइंट्स याद कर लो उत्तर अपने आप बन जाएगा. पिछले साल उन्होंने यही टिप्स अपने छात्रों को दी थीं और तीन बच्चों ने पूरे 100 नंबर हासिल किए थे. इसलिए अगर कोई विद्यार्थी परीक्षा में अपने कुल नंबर सुधारना चाहता है तो फिजिकल एजुकेशन में अच्छे अंक लाकर इसकी भरपाई कर सकता है. तैयारी सही तरीके से की जाए तो फिजिकल एजुकेशन में 100 में से 100 नंबर लाना कोई मुश्किल काम नहीं है.
Location :
Faridabad,Haryana
First Published :
February 08, 2025, 20:26 IST