Last Updated:February 08, 2025, 20:25 IST
दिल्ली में प्रचंड विजय के बाद पीएम मोदी ने कहा कि पहली विधानसभा सत्र में CAG रिपोर्ट पेश की जाएगी और भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच होगी. उन्होंने यमुना को साफ करने का संकल्प भी लिया.
![केजरीवाल के लिए आगे भी मुसीबत, पीएम मोदी ने जीत के बाद किया ऐसा ऐलान केजरीवाल के लिए आगे भी मुसीबत, पीएम मोदी ने जीत के बाद किया ऐसा ऐलान](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Narendra-Modi-17-2025-02-306c3b1bec3273d8f0520882d27019e9.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीत के बाद बीजेपी मुख्यालय पहुंचे.
हाइलाइट्स
- पीएम मोदी का जीत के बाद ऐलान-सीएजी की रिपोर्ट पहली विधानसभा में पेश करेंगे.
- जिन लोगों ने भी दिल्ली का पैसा लूटा है, उनको एक एक पैसा वापस लौटाना पड़ेगा.
- पीएम मोदी का बड़ा वादा, यमुना को साफ करके दिखाएंगे भले ही कितना वक्त लगे.
अरविंद केजरीवाल के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दिल्ली में प्रचंड विजय के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं गारंटी देता हूं कि पहले विधानसभा सत्र में CAG की रिपोर्ट पेश की जाएगी, और जिसने भी लूटा है उसको लौटाना पड़ेगा. बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इन आप’दा वालों ने अपने हर घोटाले को छिपाने के लिए रोज नई-नई साजिशें रचीं. लेकिन अब दिल्ली का जनादेश आ चुका है. मैं गारंटी देता हूं कि पहली विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट रखेंगे. भ्रष्टाचार के हर आरोप की जांच करेंगे. जिसने लूटा है, उससे वसूली करेंगे. इससे आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के घिरने की संभावना है क्योंकि बीजेपी का दावा है कि सीएजी रिपोर्ट आप सरकार के भ्रष्टाचार का दस्तावेज है.
पीएम मोदी ने कहा, आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली की असली मालिक सिर्फ और सिर्फ दिल्ली की जनता है. जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, उनका सच से सामना हो गया. दिल्ली के इस जनादेश से ये भी स्पष्ट है कि राजनीति में शॉर्टकट के लिए, झूठ और फरेब के लिए कोई जगह नहीं है. जनता ने शॉर्टकट वाली राजनीति का शार्ट सर्किट कर दिया. दिल्ली में धरना-प्रदर्शन की राजनीति, टकराव और प्रशासनिक अनिश्चितता ने दिल्ली के लोगों का बहुत नुकसान किया है.
एक टीस- एक कसक थी, जो पूरी हो गई
पीएम मोदी ने कहा, दिल्ली के लोगों ने लोकसभा के चुनाव में मुझे कभी भी निराश नहीं किया. 3-3 बार लोकसभा में शतप्रतिशत विजय दिलाने के बाद देश भर और दिल्ली के कार्यकर्ताओं के मन में कसक थी. ये कसक और टीस दिल्ली की सेवा ना कर पाने की थी लेकिन दिल्लीवासियों ने हमारी ये इच्छा पूरी की. 21वीं सदी में दिल्ली की जनता भाजपा का सुशासन देखेगी. दिल्ली वासियों को मेरी गारंटी है सबसा साथ सबका विकास और पूरी दिल्ली का विकास होगा. हर वर्ग ने भाजपा को अपना प्यार दिया है. हम पूरी गंभीरता से धरातल पर काम करेंगे और दिन-रात एक कर देंगे.
यमुना को साफ करने में वक्त लगेगा…
यमुना मैया की जय से शुरुआत करने वाले पीएम मोदी ने कहा, मैंने चुनाव प्रचार के दौरान संकल्प लिया है कि हम यमुना जी को दिल्ली शहर की पहचान बनाएंगे. मैं जानता हूं कि ये काम कठिन है और लंबे समय का है. समय कितना ही क्यों न जाए, शक्ति कितनी ही क्यों न लगे लेकिन अगर संकल्प मजबूत हैं, तो यमुना जी के आशीर्वाद रहने वाले हैं. हम मां यमुना की सेवा के लिए हर प्रयास करेंगे, पूरे सेवाभाव से काम करेंगे. पीएम मोदी ने कहा, दिल्ली की जनता टूटी सड़कें, कूड़े के ढेर, ओवर फ्लो सीवर और प्रदूषित हवा से त्रस्त रही है. अब यहां बनने वाली भाजपा सरकार दिल्ली को विकास की ऊर्जा के साथ एक आधुनिक शहर बनाएगी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 20:23 IST