Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 20:10 IST
कांगड़ा जिला में हिम कृषि योजना के तहत 30 क्लस्टर चयनित किए गए हैं. यह योजना किसानों को संगठित कर आधुनिक कृषि तकनीक अपनाने और उत्पादकता बढ़ाने पर केंद्रित है. इन क्लस्टर्स में किसानों को प्रशिक्षण, संसाधन और सह...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- कांगड़ा जिला में हिम कृषि योजना के तहत 30 क्लस्टर चयनित किए गए हैं.
- इसका उद्देश्य आधुनिक कृषि तकनीकों और उत्पादकता में सुधार लाना है.
- किसानों को प्रशिक्षण, संसाधन और सहायता देकर आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया गया है.
धर्मशाला: कांगड़ा जिला के मिनी सचिवालय धर्मशाला में कृषि विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता केवल सिंह पठानिया ने की. उन्होंने ने कहा कि प्राकृतिक कृषि उत्पादों की काफी मांग है. इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने प्राकृतिक खेती से उत्पादित गेहूं और मक्की के लिए सबसे अधिक समर्थन मूल्य प्रदान कर एक मिसाल कायम की है.
उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मिट्टी के पोषक तत्वों की जांच अत्यंत जरूरी है.पठानिया बोले फसल बीमा योजना से किसानों को जोड़ें ताकि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठा सकें.
किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए करें प्रेरित
केवल सिंह पठानिया ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी कांगड़ा जिला में ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित करें. जिससे किसानों की आमदनी को बढ़ाया जा सके. मिट्टी की जांच के आधार पर ही अच्छी तरह से तय कर सकते हैं कि उन्हें कौन सी फसल पैदा करनी चाहिए और किसे छोड़ना चाहिए. पठानिया ने कहा कृषि विभाग के अधिकारी किसानों को जागरूक करें और सभी किसानों को फसल बीमा योजना के साथ जोड़ने के लिए शिविरों का आयोजन भी करें.
कृषि विभाग के निदेशक ने दी प्रतिक्रिया
इससे पहले सहायक निदेशक राहुल कटोच ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषि उत्पादन संरक्षण योजना के तहत इस क्षेत्र में किसानों के खेतों में बाड़बंदी करने के लिए मार्च 2025 तक लगभग 778 लाख रुपए का अनुदान देने का प्रावधान रखा गया है. इससे लगभग 238 किसान लाभान्वित होंगे. जिला कांगड़ा में हिम कृषि योजना के तहत कुल 30 क्लस्टर चयनित किए गए हैं, जिनमें 1451 किसान परिवार लाभान्वित होंगे. साल 2024-25 में हिम कृषि योजना के तहत कृषि विकास कामों पर 251 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं. इस अवसर पर कृषि विभाग की अधिकारी एसोसिएशन ने उपमुख्य सचेतक को सम्मानित भी किया.
Location :
Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 20:10 IST