Last Updated:February 08, 2025, 20:18 IST
Australia vs Srilanka 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका ने खराब बल्लेबाजी की. दूसरी पारी में श्रीलंका ने 211 रन बनाए हैं और 51 रन की बढ़त ली है. इस दौरान वह 8 विकेट भी गंवा चुके ह...और पढ़ें
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शानदार प्रदर्शन से स्टंप तक श्रीलंका के दूसरी पारी में 211 रन तक आठ विकेट झटक लिए जिससे मेजबान टीम ने महज 54 रन की मामूली बढ़त हासिल की. मेहमान चौथे दिन सुबह श्रीलंका की दूसरी पारी को जल्दी समेटकर सीरीज 2-0 से जीतने के लिए लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश करेगी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 414 रन बनाए थे.
श्रीलंका ने एक समय 81 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे जिससे ऐसा लग रहा था कि उसे तीन दिन में एक और पारी की करारी हार का सामना करना होगा. पर एंजेलो मैथ्यूज 76 रन बनाकर सीरीज में अपना पहला अर्धशतक जड़ा जिससे उम्मीद जगी. उन्होंने धनंजय डी सिल्वा के साथ 48 रन की साझेदारी की और कुसल मेंडिस के साथ 70 रनों की साझेदारी निभाई.
उनके स्टंप तक डटे रहने की उम्मीद थी लेकिन दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले उनकी चुनौती समाप्त हो गई जब उन्होंने नाथन लियोन की गेंद पर स्वीप करने का प्रयास किया, लेकिन फाइन लेग पर ब्यू वेबस्टर द्वारा शानदार कैच लपका गया. ऑस्ट्रेलिया ने दबाव बनाना जारी रखा और स्टंप से पहले दो और विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 4 विकेट मैथ्यू कुहैनमैन लिए. वहीं, नाथन लायन ने 3 विकेट लिए.
बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन ने सबसे ज्यादा परेशान किया, उन्होंने चार विकेट लिए, जिससे मैच में उनके कुल सात विकेट हो गये. उन्हें लियोन का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने तीन विकेट लिए. 37 वर्षीय लियोन ने लंच के बाद दिनेश चांदीमल को आउट करते हुए 550 टेस्ट विकेट तक पहुंचकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि भी हासिल की.
वह शेन वार्न (708) और ग्लेन मैकग्रा (563) के साथ यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बने. पूर्व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने अपना अंतिम टेस्ट खेल रहे हैं, जब वह 13वें ओवर में आउट हुए तो लोगों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. श्रीलंका को पहले टेस्ट में पारी और 242 रन से हार मिली थी जो टेस्ट क्रिकेट में उसकी सबसे बुरी हार थी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 20:18 IST