सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। कभी फोटो और स्क्रीनशॉट वायरल होता है तो हर दिन अलग-अलग वीडियो वायरल होता रहता है। अगर दूसरे लोगों की तरह आप भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैं और एक्टिव रहते हैं तो फिर उन वायरल पोस्ट को आप भी देखते ही होंगे। हर स्क्रोल के बाद कुछ नया और अलग देखने को मिल ही जाता है। कभी-कभी तो वायरल पोस्ट में कुछ ऐसा नजर आ जाता है कि इंसान पूरी तरह से हैरान हो जाता है तो कभी वायरल पोस्ट लोगों को हंसने पर मजबूर कर देता है। अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है मगर उस वीडियो को देखने के बाद आप शायद ही हैरान होंगे। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक शख्स किसी स्टूडेंट का पेपर चेक कर रहा है। वो वीडियो बनाने वाले को पास में बुलाकर उस आंसर शीट पर फोकस करवाता है। इसके बाद वो बोलता है, 'इस बच्चे ने अब तक सारे सवाल सही किए हैं। ये लास्ट सवाल है और ये भी इसका सही है।' इसके बाद वो आदमी उस फिल्मी डायलॉग को दिखाता है जो बच्चे ने लास्ट पेज पर लिखा था। बच्चे ने लिखा था, 'जीतने का मजा तभी आता है जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हों।' इसे दिखाने के बाद वो आदमी उसे सभी सही जवाब देने के लिए 80 में से 80 नंबर देता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Prof_Cheems नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'डिफाइन औरा।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख 92 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इतनी गंदी हिंदी राइटिंग, औरा का भांग भूसा हो गया है भूसा। दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसा एक बार इंग्लिश सब्जेक्ट में करके दिखाए तब मानूं। तीसरे यूजर ने लिखा- कहां है औरा, मुझे अभी भी नजर नहीं आ रहा है। चौथे यूजर ने लिखा- हिंदू स्पेलिंग के मार्क्स काटो। एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई यही लिखूंगा आने वाले सेमेस्टर एग्जाम में।
ये भी पढ़ें-
भाई वायरल होने के लिए कुछ भी करेगा क्या? लड़के की हरकत देख आपको आ जाएगी उल्टी
अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी संग ओझा सर भी आए लपेटे में, जमकर वायरल हुए मीम