Agency:Local18
Last Updated:February 08, 2025, 18:10 IST
Sikar Latest News: बाबा खाटू श्याम के मंदिर में हजारों-लाखों भक्त दूर-दूर से माथा टेकने आते हैं. कहते हैं बाबा के दरबार में भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. लेकिन क्य आप जानते हो प्रभू श्री कृष्ण के एक वरद...और पढ़ें
हर एकादशी पर लगती है भक्तों की भारी भीड़
रिपोर्ट: राहुल मनोहर
सीकर. विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के दरबार में लाखों की संख्या में भक्त आते हैं. बाबा के प्रति आस्था की सुगंध दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. आंकड़ों के अनुसार, पिछले 6 साल में खाटूश्याम जी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में 6 गुना की वृद्धि हुई है. बहुत से लोग सोचते हैं कि खाटूश्याम जी मंदिर में ऐसा क्या है, जिसके कारण कोरोना के बाद भक्तों की भीड़ अचानक बढ़ गई. आइए, इस सवाल का जवाब हम आपको विस्तार से बताते हैं.
1027 में बना था बाबा श्याम का मंदिर
बाबा श्याम का खाटूश्याम जी में स्थित मूल मंदिर 1027 ईस्वी में रूपसिंह चौहान और उनकी पत्नी नर्मदा कुंवर की ओर से निर्मित किया गया था. इसके अलावा, मारवाड़ के शासक ठाकुर के दीवान, अभय सिंह ने ठाकुर के निर्देशानुसार 1720 ईस्वी में मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया. ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि राजा-महाराजाओं के समय से ही बाबा श्याम के दरबार में भक्तों की भीड़ सदैव बनी रही है, और बड़े-बड़े राजघरानों के जागीरदार और राजा भी बाबा श्याम के भक्त रहे हैं.
ट्रेन के AC कोच में घूम रहे थे 4 युवक, करा रखा था रिजर्वेशन, टिकट में नाम पढ़ भागे GRP अफसर
वरदान के चलते लगी रहती है भक्तों की भीड़
बाबा श्याम के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ का कारण भगवान श्री कृष्ण का वरदान है. भगवान श्री कृष्ण ने बाबा श्याम को कलयुग में अवतार रूप में वास करने का वरदान दिया था. बाबा श्याम के सबसे अनूठे भक्त और धर्म विशेषज्ञ, चंद्रप्रकाश ढांढण के अनुसार, महाभारत युद्ध के दौरान भीम के पौत्र बर्बरीक कौरवों की ओर से युद्ध में शामिल होने जा रहे थे. बर्बरीक के पास तीन ऐसे तीर थे, जो पूरे युद्ध को पलट सकते थे. इसी प्रसंग को लेकर, भगवान श्री कृष्ण ब्राह्मण का रूप धारण करके आए और उनसे शीश की दान में मांग की.
संत प्रेमानंद का विरोध क्यों हो रहा? मथुरा के लोग गुस्से में पहुंचे DM के पास, बोले- रोज रात…
बर्बरीक ने बिना संकोच भगवान श्री कृष्ण को अपना शीश दान में दे दिया. तब भगवान श्री कृष्ण प्रसन्न होकर बर्बरीक से कहने लगे, “बर्बरीक, तुम्हें कलयुग में श्याम के नाम से पूजा जाएगा. तुम्हें लोग मेरे नाम से पुकारेंगे और तुम अपने भक्तों के हारे का सहारा बनोगे. अगर कोई भी जीवन से हारा हुआ व्यक्ति तेरे दर पर आएगा, तो उसके सारे कष्ट दूर हो जाएंगे और उन्हे जो चाहिए वह मिल जाएगा. बस यही भगवान श्री कृष्ण का वरदान है, जो भक्तों को बाबा श्याम की ओर आकर्षित करता है.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
February 08, 2025, 18:10 IST