![बुजुर्ग की पीट-पीटकर की हत्या।](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
जयपुर: राजस्थान के पाली जिले में मामली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस विवाद में कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग पर डंडों से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को घटना के बारे में जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना जैतपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई। उन्होंने बताया कि डीजे पर तेज आवाज में गाना बजाकर पार्टी की जा रही थी। इस बात से अन्य लोगों को परेशानी हो रही थी, जिस बारे में बताने के लिए मोहनलाल नाम का शख्स उनके घर गया था। इसी बीच आरोपियों ने मोहनलाल की पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई।
डीजे पर तेज आवाज में चल रहा था गाना
दरअसल, जैतपुर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान मोहनलाल बैरवा (65) के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने मामले की शिकायत की है, जिसके बाद उनके पड़ोस में रहने वाले चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जैतपुर थानाधिकारी ने बताया कि परिजनों ने शिकायत में कहा कि पड़ोस में रहने वाले मादाराम बेटे के जन्मदिन पर घर के बाहर डीजे लगाकर पार्टी कर रहे थे। इस वजह से लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही थी। इसी बात को लेकर मोहनलाल उन्हें समझाने गये थे।
डंडों से पीट-पीटकर की हत्या
शिकायतकर्ता ने बताया कि पार्टी के दौरान मादाराम, उसके दो बेटों और पत्नी ने समझाने गए मोहनलाल पर डंडों से हमला कर दिया। पिटाई की वजह से मोहनलाल गंभीर रूप से घायल हो गये। अधिकारी ने बताया कि मोहनलाल को आनन-फानन में उपचार के लिये नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। हालांकि उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। अस्पताल में डॉक्टरों ने मोहनलाल को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। (इनपुट- पीटीआई)
यह भी पढ़ें-
साबरमती के बुलेट ट्रेन स्टेशन पर लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियां मौजूद
दिल्ली जीतने के बाद अब किन-किन राज्यों में BJP के मुख्यमंत्री, यहां देखें पूरी लिस्ट