Agency:News18Hindi
Last Updated:February 08, 2025, 17:57 IST
Unique Wedding News: चंपारण के अमृत श्रीवास्तव और फिलिपींस की चार्लीन ने तीन साल के प्यार के बाद शादी की. दोनों की मुलाकात दुबई में हुई थी. शादी चंपारण में धूमधाम से हुई, जिसमें परिवार और रिश्तेदार शामिल हुए.
![विदेशी मैम पर आया छोरे का दिल, तोड़ दी सरहद की दीवार, बना डाला ठेठ बिहारन विदेशी मैम पर आया छोरे का दिल, तोड़ दी सरहद की दीवार, बना डाला ठेठ बिहारन](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/8lov-2025-02-e8a773ca5f324cf1490ff09e58777cd2.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
बिहारी छोरे की लव स्टोरी की चर्चा हो रही.
हाइलाइट्स
- अमृत और चार्लीन ने तीन साल के प्यार के बाद शादी की।
- शादी चंपारण के एक बड़े होटल में धूमधाम से हुई।
- दोनों की मुलाकात दुबई में हुई थी।
चंपारण. मोहब्बत एक ऐसी चीज है जो न सरहदें देखती है, न दूरियां. धर्म भी इसके रास्ते में नहीं आता. चंपारण के अमृत श्रीवास्तव और फिलिपींस की चार्लीन ने एक-दूसरे से प्यार किया और तीन साल बाद शादी करने का फैसला लिया. चार्लीन फिलिपींस से चंपारण के चिंतामणपुर आईं, जहां उन्होंने अमृत के माता-पिता से मुलाकात की. दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को मंजूरी दी और लड़का-लड़की ने सात फेरे लेने की कसमें खाईं. उनकी शादी चंपारण के एक बड़े होटल में धूमधाम से हुई, जिसमें समाज और रिश्तेदार भी शामिल हुए.
बताया जाता है कि अमृत और चार्लीन की मुलाकात एक होटल में हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. अमृत ने करीब डेढ़ साल बाद चार्लीन के सामने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और चार्लीन ने खुशी-खुशी प्रपोजल स्वीकार कर लिया. इसके बाद दोनों ने अपने परिवारों की सहमति ली और 2024 में शादी की योजना बनाई. हालांकि, अमृत के पिता उमेश श्रीवास्तव के निधन के कारण शादी कुछ महीनों के लिए टालनी पड़ी. अंततः दोनों की शादी धूमधाम से हुई. मोतिहारी के एक बड़े होटल में चार्लीन के पसंद की सभी तैयारियां की गई थीं. चार्लीन के पिता मैगनोनिया भी पहुंचे और उन्होंने अपने दामाद और बेटी को आशीर्वाद दिया.
दुबई में नौकरी के दौरान मिली चार्लीन, 3 साल तक दोनों ने अपने परिवारों को मनाया
चार्लीन चंपारण के चिंतामणपुर गांव के रहने वाले हैं और पिछले पांच सालों से दुबई में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. पढ़ाई के बाद उन्होंने दुबई में ही एक कंपनी में नौकरी शुरू की, जहां उनकी मुलाकात चार्लीन से हुई. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और प्यार हो गया. प्यार के बाद दोनों ने लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला लिया और तीन साल बाद अपने परिजनों को मनाया. इसके बाद गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ हिंदू रीति-रिवाज से दोनों की शादी हुई. शादी में अमृत ने चार्लीन को मंगलसूत्र पहनाया और चार्लीन ने अमृत को वरमाला पहनाकर गले लगाया. दोनों परिवार बहुत खुश हैं और अमृत के परिवार वाले विदेशी बहू को लेकर फूले नहीं समा रहे हैं.
Location :
Motihari,Purba Champaran,Bihar
First Published :
February 08, 2025, 17:57 IST