Last Updated:February 08, 2025, 18:12 IST
Sarkari Naukri : भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) में अपरेंटिसशिप करने का मौका है. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी है.
![भारत सरकार की कंपनी में 800 नौकरियां, बिना परीक्षा के मिलेगी जॉब भारत सरकार की कंपनी में 800 नौकरियां, बिना परीक्षा के मिलेगी जॉब](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/secl-job-2025-02-34b5383b5de5675def3c865b0e4829a4.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Sarkari Naukri : कोलफील्ड्स कंपनी में भर्ती इंटरव्यू से होगी.
Sarkari Naukri : कोल इंडिया लिमिटेड की सब्सिडी और मिनी रत्न कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) में 800 रिक्त पदों पर भर्ती है. इन पदों पर भर्ती सिर्फ इंटरव्यू से होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी है. आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeship.secl-cil.in पर जाकर करना है. साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) में हो रही यह भर्ती ग्रेजुएट और डिप्लोमा अपरेंटिसशिप है.
आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि अंतिम तिथि के बाद आए आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा. अपूर्ण और अस्पष्ट आवेदनों भी पर विचार नहीं किया जाएगा. अपरेंटिसशिप की 800 वैकेंसी में आरक्षण के नियमों के अनुसार, चित जाति के लिए 14%, अनुसूचित जनजाति के लिए 23% और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 13% सीटें आरक्षित होंगी.
अपरेंटिसशिप वैकेंसी डिटेल
ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप
माइनिंग इंजीनियरिंग- 50
बीबीए-30
बीसीए-300
बीकॉम-110
बीएससी-100
टेक्नीशियन अपरेंटिसशिप
माइनिंग इंजीनियरिंग-50
माइन सर्वेइंग-100
सिविल इंजीनियरिंग-20
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग-20
मैकेनिकल इंजीनियरिंग-20
\कितना मिलेगा स्टाइपेंड
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) में ग्रेजुएट अपरेंटिस को हर महीने 9000 रुपये और टेक्नीशियन को 8000 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा.
शैक्षिक योग्यता
-ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
-टेक्नीशियन अपरेंटिसशिप के लिए तीन साल का डिप्लोमा किया होना चाहिए.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 18:12 IST