Agency:News18Hindi
Last Updated:February 08, 2025, 16:10 IST
Delhi Chunav Result Muslim Factor: चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी और बीजेपी को मिले वोटों का अंतर 2 फीसदी से भी बेहद कम रहा है. इन चुनाव नतीजों के बाद सवाल उठता है कि क्या इस बार अरविंद केजरीव...और पढ़ें
![केजरीवाल से मुस्लिमों ने फेरा मुंह? AAP की हार के लिए कितने जिम्मेदार? समझें केजरीवाल से मुस्लिमों ने फेरा मुंह? AAP की हार के लिए कितने जिम्मेदार? समझें](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-08-at-4.06.28-PM-2025-02-fed771612d724c42fdce2e64832a5fc6.jpeg?impolicy=website&width=640&height=480)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना पड़ा है.
हाइलाइट्स
- दिल्ली चुनाव में AAP को 23 सीटें मिलीं.
- बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया.
- मुस्लिम बहुल सीटों पर AAP को कम वोट मिले.
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी हार का सामना पड़ा है. पिछली बार 62 सीटें जीतने वाली आप इस चुनाव रिजल्ट में महज 23 सीटों पर सिमटती दिख रही है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे बड़े चेहरों को भी हार का मुंह देखना पड़ा है. वैसे चुनाव आयोग के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां आप और बीजेपी के बीच वोटों का अंतर बेहद कम रहा है. अब तक आए आंकड़ों के मुताबिक, यहां आम आदमी पार्टी को 43.78% वोट मिले हैं, वहीं बीजेपी को 45.74% वोट मिले हैं. हालांकि 2 फीसदी से भी कम वोट का अंतर सीटों के लिहाज से यह बहुत बड़ा हो जाता है. बीजेपी यहां 47 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है.
AAP की इस हार के लिए कई फैक्टर्स को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. कुछ जानकार जहां इस बार के चुनाव में कांग्रेस की तरफ से ठफ फाइट को जिम्मेदार बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इस बार अरविंद केजरीवाल की पार्टी के प्रति मुस्लिमों वोटर्स के मोहभंग को जिम्मेदार बता रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सच में आप की हार के लिए मुस्लिमों का उनके प्रति मोहभंग ही जिम्मेदार है? चलिये आंकड़ों से समझते हैं…
40 फीसदी से अधिक मुस्लिमों वाली सीट का हाल
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 5 सीटें ऐसी है, जहां मुस्लिम वोटर्स की संख्या 40 फीसदी या उससे अधिक है. इनमें ओखला, मटिया महल, बल्लीमारान, चांदनी चौक और सीलमपुर सीट शामिल है. इन सीटों के रिजल्ट या अब तक रुझानों पर नजर डालें तो इन सभी पर AAP आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को ही जीत मिली है, या फिर बड़ी बढ़त बनाए हैं.
30 फीसदी मुस्लिम वोटर्स वाली सीटों का खेल
वहीं दिल्ली की 5 अन्य सीटों पर मुस्लिम वोटर्स की संख्या 30 फीसदी के करीब है. इनमें रिठाला, मुस्तफाबाद, सीमापुरी, बाबरपुर और शहादरा सीट शामिल है. अब यहां आकर चीज़ें थोड़ी दिलचस्प हो जाती है. इनमें से 3 सीटों रिठाला, शहादरा और मुस्तफाबाद में बीजेपी को जीत मिली है. इन तीनों सीटों पर पिछले चुनाव में आप का कब्जा था. वहीं बाबरपुर और सीलमपुर सीट पर आप ने अपना कब्जा बरकरार रखा है.
ऐसे में इन 3 सीटों के लिए कहा जा सकता है कि यहां मुस्लिम वोटर्स का आप से थोड़ा मोहभंग तो जरूर हुआ है. वहीं ओखला जैसी सीट पर आम आदमी पार्टी के अमानतुल्ला खान जीत जरूर गए हैं, लेकिन इस मुस्लिम बहुल सीट पर उनकी जीत का अंतर पिछली बार से काफी कम हो गया है. इस बार वहीं असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM के उम्मीदवार शिफाउर रहमान को 38 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं और खबर लिखे जाने तक वह दूसरे नंबर पर चल रहे थे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 16:10 IST