Last Updated:February 08, 2025, 16:17 IST
GK, Ex Chief Minister Protocol: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आ गए हैं. दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. जनरल नॉलेज सेक्शन में जानिए, प्रोटोकॉल के तहत दिल्ली की पूर्व मु...और पढ़ें
![दिल्ली के पूर्व CM को क्या सुविधाएं मिलती हैं? क्या छिन जाएगा सरकारी आवास? दिल्ली के पूर्व CM को क्या सुविधाएं मिलती हैं? क्या छिन जाएगा सरकारी आवास?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Delhi-Ex-CM-Protocol-2025-02-17e87edcf67156516d3a476a009f1511.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Delhi Ex CM Protocol: दिल्ली सीएम पद जाते ही कई सुविधाएं भी खत्म हो जाती हैं
हाइलाइट्स
- दिल्ली के पूर्व सीएम को सरकारी बंगला नहीं मिलता है.
- पूर्व सीएम को विधायक के रूप में सैलरी मिलती है.
- दिल्ली में पूर्व सीएम को अलग से पेंशन नहीं मिलती है.
नई दिल्ली (GK, Ex Chief Minister Protocol). दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी के सभी दिग्गजों को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस बार दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल से लेकर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन तक को जनता ने रिजेक्ट कर दिया (Delhi Election Result). हालांकि, आम आदमी पार्टी की प्रमुख सदस्यों में शामिल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने जीत हासिल की है. जानिए प्रोटोकॉल के तहत दिल्ली की पूर्व सीएम को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी (General Knowledge).
1- पूर्व सीएम के अधिकार क्या हैं?
दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्रियों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं (Ex CM Rights). लेकिन बतौर मुख्यमंत्री उन्हें जो सुविधाएं दी जाती थीं, वो अब नहीं मिलेंगी.
2- दिल्ली के पूर्व सीएम की सैलरी क्या होती?
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री को विधायक के रूप में बेसिक सैलरी, यात्रा भत्ता, टेलीफोन खर्च और अन्य भत्ते दिए जाते हैं (Delhi Ex CM Salary). अगर वह विधायक भी नहीं रहे तो सुविधाएं उसी हिसाब से कम हो जाती हैं.
3- क्या मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद सरकारी बंगला मिलता है?
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद यानी पूर्व सीएम को सरकारी बंगला, गाड़ी और जेड सिक्योरिटी जैसी खास सुविधाएं नहीं दी जाती हैं.
4- क्या दिल्ली के पूर्व सीएम को पेंशन मिलती है?
किसी राज्य का मुख्यमंत्री हो या देश का प्रधानमंत्री, सरकारी पोस्ट से हटने वाले के लिए अलग से पेंशन का प्रावधान नहीं है (Delhi Ex CM Pension). एक्स सीएम को क्या सुविधाएं मिलेंगी और क्या नहीं, इसके लिए हर राज्य के नियम अलग भी हो सकते हैं.
5- दिल्ली में विधायक का पहला कार्यकाल खत्म होने के बाद कितनी पेंशन मिलती है?
दिल्ली में पहला कार्यकाल खत्म होने के बाद विधायक को हर महीने 15,000 रुपये की रकम पेंशन के तौर पर मिलती है.
6- दोबारा विधायक बनने के बाद कितनी रकम मिलती है?
दिल्ली में पहले कार्यकाल के बाद दोबारा जितने साल भी विधायक रहे हैं, उनमें से हर एक साल के लिए 1,000 रुपये की बढ़ोतरी पेंशन में होती है.
7- अरविंद केजरीवाल ने सीएम के पद से इस्तीफा देने के बाद सरकारी आवास की मांग किस आधार पर की थी?
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर नियमों के हिसाब से सरकारी आवास नहीं दिया जा सकता है. लेकिन आम आदमी पार्टी के चीफ होने के नाते उन्हें यह सुविधा मिल सकती है. दरअसल, AAP राष्ट्रीय पार्टी है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय राजनीतिक दल के प्रमुख को मिलने वाली सुविधा के तहत एक आवास की मांग कर सकते हैं. केजरीवाल के मांग करने पर प्रोटोकॉल के हिसाब से केंद्र सरकार को उन्हें यह सुविधा उपलब्ध करानी होगी.
First Published :
February 08, 2025, 16:17 IST