Last Updated:February 08, 2025, 16:15 IST
पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को पकड़ा जिसने 14 लोगों को ब्रिटेन की नागारिकता दिलाई थी. इसके लिए उसने उन्हीं का रूप धर खुद ही टेस्ट दिया और फर्जी दस्तावोजों को इस्तेमाल किया. लेकिन हैरानी की बात ये थी कि यह सब धोखाध...और पढ़ें
![14 लोगों को धरा भेस, खुद पास किया नागरिकता टेस्ट, अपराधी देख पुलिस रह गई सन्न! 14 लोगों को धरा भेस, खुद पास किया नागरिकता टेस्ट, अपराधी देख पुलिस रह गई सन्न!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Citizenship-Forgery-001-2025-02-5eae82717b0749196567f282bee3e1dd.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
नागरिकता दिलाना का टेस्ट भी इसी शख्स ने खुद पास किया था.
हाइलाइट्स
- अपराधी ने 14 लोगों के लिए फर्जी नागरिकता टेस्ट पास किए
- महिला ने कई विग का इस्तेमाल कर खुद को उम्मीदवार बताया।
- महिला उत्तरी लंदन के एनफील्ड इलाके से गिरफ्तार हुई।
दुनिया में धोखेबाजों की कमी नहीं हैं. वहीं फर्जी दस्तावेज बनवाने तक को अपराधियों ने कला का दर्जा दे रखा है. हर बड़े देश में फर्जी दस्तावेज बनाने का धंधा होता है. सरकारें भी ऐसे अपराधों को रोकने के लिए कई तरह के उपाय अपनाए जाते हैं. वे लोगों का सीधे ही टेस्ट ले लेते हैं जिससे केवल किसी देश की नागरिकता लेने के लिए केवल फर्जी दस्तावेज ही काफी नहीं हों. लेकिन एक अपराधी ने तो इसका भी तोड़ निकाल लिया. उसने ब्रिटेन की नगारिकता के लिए खुद ही उम्मीदवार का रूप धर कर टेस्ट पास कर एक साल से भी ज्यादा समय तक धोखा दिया. इतना ही नहीं यह शख्स खुद एक महिला थी जिसने पुरुषों तक का भेस धरा था.
सवा साल में 14 लोगों के टेस्ट पास किए
इस महिला पर आरोप है कि बहुत सारी विग का इस्तेमाल करती थी और उसने एक साल से भी अधिक समय में तक 14 लोगों को यूके की नागरिकता के टेस्ट खुद पास कराए थे. और इन 14 लोगों में स्त्री पुरुष दोनों ही शामिल थे. यूके होम ऑफिस ने इस 61 साल की महिला का नाम और हुलिए की जानकारी नहीं दी है.
कई तरह की विका इस्तेमाल
महिला पर आरोप है कि वह कई तरह के विग का इस्तेमाल कर खुद को असली उम्मीदवार जाहिर करने में कामयाब हो जाती थी जिससे लोगों को बेइमानी से यूके में रहने के लिए कानूनी इजाजत मिल सके. यूके में किसी को भी हमेशा ही रहने के लिए या फिर तटस्थ तौर पर ब्रिटिश नागरिक बनने के लिए यह टेस्ट पास करना जरूरी होता था.
इस महिला की सबसे खास बात उसका कई तरह की विगों का इस्तेमाल कर धोखा देना था. (तस्वीर: UK Home office)
कहां से किया गया गिरफ्तार
महिला को हाल ही में उत्तरी लंदन के एनफील्ड इलाके के एक घर से गिरफ्तार किया गया था. घर से बहुत सारे फर्जी दस्तावेजों के साथ बहुत सी विग भी बरामद की गईं जिनका इस्तेमाल तमाम धोखधड़ी के मामलों में हुआ था. आरोप है कि महिला ने जून 2022 से लेकर अगस्त 2023 तक कई यूके टेस्ट सेंटर में फर्जी दस्तावोजों के साथ खुद को गलत उम्मीदवार के तौर पर पेश किया था.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी लड़के पर आया दिल, 7 समुंदर पार कर पहुंची महिला, फिर कहानी में आए ऐसे ट्विस्ट्स, सब हुए हैरान
होम ऑफिस का कहना है कि महिला दूसरों के लिए टेस्ट खुद ही देती ती जिससे लोगों को गलत तरह से देश में रहने का मौका मिल जाता था. विभाग का कहना है कि महिला ने बहुत ही शातिर तरीके से खुद को पकड़े जाने से बचाया, सवाधानी से खुद को उम्मीदवारों के तौर पर पेश काय और दूर दराज के टेस्ट सेंटर चुने जिसे वह अधिकारियों की पकड़ में आसानी से नहीं आ सकती थी. टेस्ट में 24 सवाल पूछे जाते थे जो उम्मीदवारों की ब्रिटिश मूल्यों, इतिहास और समाज की जानकारी से संबंधित होते थे.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 16:15 IST
14 लोगों को धरा भेस, खुद पास किया नागरिकता टेस्ट, अपराधी देख पुलिस रह गई सन्न!