Last Updated:February 08, 2025, 18:25 IST
Delhi Chunav Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आ चुका है. राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. वहीं, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की विदाई हो गई है. अब अरविंद केजरीव...और पढ़ें
![अरविंद केजरीवाल का वो बयान जो बना जी का जंजाल, अपनी सीट भी गंवा बैठे अरविंद केजरीवाल का वो बयान जो बना जी का जंजाल, अपनी सीट भी गंवा बैठे](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/%E0%A4%82arvind-kejriwal-2025-02-82b3a7ef400adc14e4a87b486ba5b231.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचल यानी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को लेकर बड़ा बयान दिया था.
हाइलाइट्स
- तकरीबन 27 साल के बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी
- बीजेपी को 48 सीटें, आम आदमी पार्टी के सिर्फ 22 विधायक
- अरविंद केजरीवाल के एक बयान की हर तरफ चर्चा हो रही है
नई दिल्ली. देश की रजधानी दिल्ली का चुनावी दंगल अपने मुकाम तक पहुंच चुका है. दिल्ली चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी और शनिवार 8 फरवरी 2025 को काउंटिंग हुई. बीजेपी तकरीबन 27 साल के बाद दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. आम आदमी पार्टी को इस बार के चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. भाजपा ने उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया है. इन सबके बीच आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के एक बयान की काफी चर्चा होने लगी है. चुनाव प्रचार अभियान के दौरान अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचलियों को लेकर बयान दिया था, जिसको लेकर काफी बवाल मचा था. बीजेपी ने इसको लेकर आप पर करारा हमला बोला था. एक आंकड़े के अनुसार, दिल्ली में पूर्वांचल (यूपी और बिहार) के मतदाताओं की संख्या तकरीबन 25 फीसद है, ऐसे में इस कम्यूनिटी को नाराज करना कतई आसान नहीं है.
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान पूर्वांचलियों को लेकर बड़ी बात कही थी. केजरीवाल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश और बिहार से ‘फर्जी’ मतदाताओं को लाकर उसका रजिस्ट्रेशन कराने और मतदाता सूची में हेरफेर करने का आरोप लगाया था. निर्वाचन आयोग को दी गई औपचारिक शिकायत में केजरीवाल ने 15 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच 13,000 नये मतदाताओं को जोड़ने के लिए आवेदन किए जाने पर चिंता जताई थी. बीजेपी ने उनके इस बयान की कड़ी आलोचना करते हुए इसे पूर्वांचलियों का अपमान बताया था. चुनाव परिणाम सामने आने के बाद पूर्वांचल बहुल ज्यादातर इलाकों में आप को हार का सामना करना पड़ा है.
बीजेपी से जीते 6 पूर्वांचल समाज के प्रत्याशी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले गए थे. शनिवार 8 फरवरी को चुनाव परिणाम सामने आ गया. बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनाने की स्थिति में आ गई है. आम आदमी पार्टी को इस बार के चुनाव में जोरदार झटका लगा है. पूर्वांचली समुदाय के लोगों ने मतदान प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. नतीजों में केजरीवाल के बयान का असर देखा जा सकता है. इस बार बीजेपी की ओर से पूर्वांचल से नाता रखने वाले 6 नेताओं ने चुनाव में जीत हासिल की है. इनमें कपिल मिश्रा (करावल नगर), अभय वर्मा (लक्ष्मी नगर), सतीश उपाध्याय (मालवीय नगर), चंदन चौधरी (संगम विहार), पंकज सिंह (विकासपुरी) और गजेंद्र यादव (महरौली) शामिल हैं.
बीजेपी को स्पष्ट बहुमत
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. जनता जनार्दन ने भाजपा को छप्पर फाड़ कर वोट दिया है. दिल्ली में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए 36 विधायकों की जरूरत होती है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली है. इस तरह साधारण बहुमत के आंकड़े से 12 सीटें ज्यादा. दूसरी तरफ, पिछले चुनाव में 62 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी महज 22 सीटों पर ही सिमट गई.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 18:22 IST