Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 08, 2025, 18:23 IST
Crime News: झारखंड के कोडरमा में पिता और पुत्री का पवित्र रिश्ता शर्मसार हुआ है. 40 वर्षीय हवसी पिता के द्वारा अपनी सौतेली नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ और यौन शौषण करना का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने ...और पढ़ें
घटना की प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
- कोडरमा में पिता ने सौतेली बेटी का यौन शोषण किया
- मां ने बाल संरक्षण इकाई और पुलिस से शिकायत की
- पुलिस ने जांच और कार्रवाई के लिए टीम गठित की
कोडरमा. कोडरमा में एक कलयुगी पिता ने पिता-पुत्री के रिश्ते को कलंकित किया है. नाबालिक लड़की की मां ने बेटी की परवरिश के लिए जिस व्यक्ति से दूसरी शादी रचाई थी, उसने ही बच्ची को हवस का शिकार बनाया है. मामला जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र का है. अब मामला पुलिस तक पहुंची और जांच की जा रही है.
मां ने बेटी को भेजा नानी घर
इस संबंध में नाबालिग की मां ने बताया कि वर्ष 2006 में एक सड़क हादसे में उनके पति की मृत्यु होने के बाद उनके द्वारा बेटी की बेहतर परवरिश और जीवन यापन के लिए एक व्यक्ति से दूसरी शादी रचाई गई थी. शादी के बाद दूसरे पति से उन्हें एक पुत्र और पुत्री भी हुआ. इसके बाद पति की गंदी नजर सौतेली बेटी पर रहने लगी. पीड़िता की मां के अनुसार करीब डेढ़ वर्ष पहले बेटी ने इस घटना की शिकायत की थी. इसके बाद घर परिवार और समाज के लोक लाज में उसने अपनी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को नानी घर भेज दिया था.
बेटी को ननिहाल से जबरन लाया घर
पीड़िता की मां ने बताया कि करीब डेढ़ साल तक बेटी के नानी घर में रही. अभी कुछ दिन पहले 40 वर्षीय पति ने बेटी को जबरन ननिहाल से वापस यहां लाया. बेटी को घर में अकेले पाकर उसके साथ छोड़छाड़ किया करता है. मौका मिलने पर यौन शौषण भी करता है. बेटी के द्वारा मां से शिकायत की गई तो बेबस मां पति के कुकर्म की शिकायत बाल संरक्षण इकाई और पुलिस से की है.
जांच के लिए पुलिस टीम गठित
वहीं, मामले पर पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया पीड़िता के द्वारा मां के साथ पहुंचकर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई है. मामले की जांच और आरोपी पर कार्रवाई को लेकर पुलिस टीम का गठन किया गया है. वहीं पीड़िता का मेडिकल भी कराया जा रहा है.
Location :
Kodarma,Jharkhand
First Published :
February 08, 2025, 18:23 IST