Last Updated:February 08, 2025, 18:24 IST
हुंडई ने ऑरा सेडान का कॉर्पोरेट ट्रिम लॉन्च किया है, जिसकी कीमत पेट्रोल वेरियंट के लिए 7.48 लाख रुपये और सीएनजी वेरियंट के लिए 8.47 लाख रुपये है. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और कई नए फीचर्स शामिल हैं.
![हुंडई ने लॉन्च किया ऑरा सेडान का कॉर्पोरेट ट्रिम, कीमत 8 लाख से भी कम हुंडई ने लॉन्च किया ऑरा सेडान का कॉर्पोरेट ट्रिम, कीमत 8 लाख से भी कम](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Hyundai-Aura-2025-02-95ff9b8578eb1c680ddb0f4d0813d241.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
इस कार के कॉर्पोरेट ट्रिम में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं.
हाइलाइट्स
- हुंडई ने लॉन्च किया ऑरा सेडान का कॉर्पोरेट ट्रिम.
- पेट्रोल वेरियंट की कीमत 7.48 लाख रुपये.
- सीएनजी वेरियंट की कीमत 8.47 लाख रुपये.
नई दिल्ली. लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) ने अपनी ऑरा सेडान (Hyundai Aura)का कॉर्पोरेट ट्रिम लॉन्च किया है. इसका पेट्रोल वेरियंट 7.48 लाख रुपये और सीएनजी वेरियंट 8.47 लाख रुपये में खरीदा जा सकेगा. ये इस ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत है. इस कार का कॉर्पोरेट वेरियंट मौजूदा S और SX वेरियंट ट्रिम्स के बीच प्लेस किया जाएगा.
ऑरा कॉर्पोरेट ट्रिम दूसरे-से-बेस एस ट्रिम की तुलना में कुछ नए फीचर्स जोड़े गए है. इनमें 6.5 इंच का टचस्क्रीन इन साइड और LED डेटाइम रनिंग लैंप जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसमें व्हील कवर के साथ 15 इंच के स्टील व्हील, एक रियर विंग स्पॉइलर, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर एसी वेंट और कप होल्डर के साथ एक आर्मरेस्ट भी है. बाहरी हिस्से पर ‘कॉर्पोरेट’ का नाम भी प्रिंट किया गया है.
इंजन और पावर
बात करते हैं इसके हुड की तो इस कार में ऑरा कॉर्पोरेट में 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 83hp और 114Nm का टॉर्क पैदा करता है. सीएनजी स्पेक में यह इंजन 69hp और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि, यह ट्रिम केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. Aura कॉर्पोरेट वेरिएंट की कीमत S वेरिएंट से 10,000 रुपये ज्यादा है. ऑरा सेडान की कीमत 6.54 लाख रुपये से 9.11 लाख रुपये के बीच है.
कंपनी ने बदला नाम
हुंडई ऑरा को कंपनी ने कुछ वक्त पहले नए नाम से लॉन्च किया था. इससे पहले इस कार को हुंडई एक्सेंट नाम से सेल किया जाता था. यह कंपनी की एक सेडान कार जो कमर्शियल यूज के लिए भी काफी पसंद की जाती है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 18:24 IST