Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:February 08, 2025, 16:11 IST
New Delhi spot result: दिल्ली विधानसभा के वोटर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली संभालने के लिए दी गई थी, लेकिन वह अपने इस काम में असफल रहे. केजरीवाल के बारे में लोगों ने कहा कि...
पीएम बनने की ख्वाहिश ने हरवाया....नई दिल्ली के लोगों ने बताई वजह
New Delhi spot predetermination result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. एक तरफ पार्टी हार की तरफ बढ़ रही है. दूसरी तरफ नई दिल्ली सीट पर पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने हरा दिया है. अगर बात की जाए वोटों के अंतर की तो अरविंद केजरीवाल लगभग 1,200 वोट से इस सीट को हार चुके हैं. इस हार की बड़ी वजह क्या रही. इस बारे में जब लोकल 18 की टीम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर लोगों से पूछा तो जनता की प्रतिक्रिया क्या रही वो आपको आगे बताते हैं.
नहीं संभाल सके दिल्ली, नहीं है PM बनने की काबिलियत
अखिलेश चौधरी जो की नई दिल्ली विधानसभा के वोटर हैं उनका साफ-साफ कहना था कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली संभालने के लिए दी गई थी लेकिन वह अपने इस कार्य में असफल रहे हैं. उनका पीएम बनने का सपना उन्हें ले डूबा है. उनमें पीएम बनने की कोई भी काबिलियत नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि वह गोवा, पंजाब और गुजरात में जा जाकर चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन दिल्ली का उन्हें कुछ भी ख्याल नहीं और दिल्ली की हालत बर्बाद हो चुकी है.
घोटाला है हारने की बड़ी वजह
राजेश कुमार शर्मा जो एक व्यापारी हैं उनका कहना था कि जितने घोटाले के इल्जाम अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर लगे हैं यही वजह है कि वह चुनाव हार गए हैं. राजेश ने यह भी कहा कि अब यही बड़ी वजह है कि लोग जिस भी कार्यालय में काम करवाने जाते हैं वहां बहुत ज्यादा रिश्वत मांगी जाती है. इससे नाराज होकर लोगों ने अब उन्हें हरा दिया है.
झूठ बोलते हैं केजरीवाल, प्रवेश वर्मा के पिता ने करवाए हैं कई काम
दिल्ली के वरिष्ठ नागरिक राजेश कुमार का तो साफ़ ही कहना था कि अरविंद केजरीवाल काफी झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा कि जब से वह जीते हैं तब से दिल्ली के कई इलाकों में आज तक साफ पानी तक नहीं उपलब्ध हुआ है. इसके अलावा और भी कई बड़े मुद्दे रहे हैं जिनको वह सुलझा नहीं सके हैं. यह सब उनकी हार का कारण रहा है. अंत में उन्होंने यह भी कह दिया कि प्रवेश वर्मा साहब सिंह वर्मा के बेटे हैं और साहिब सिंह ने दिल्ली में काफी काम करवाए हैं और इसलिए प्रवेश वर्मा यह सीट जीते हैं.
Location :
North Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 16:11 IST