Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 08, 2025, 13:54 IST
Gumla News: गुमला जिले में जल्द मिर्गी रोगियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा. इसमें एम्स दिल्ली की विशेषज्ञ डॉ. ममता भूषण सिंह द्वारा मिर्गी के मरीजों का इलाज किया जाएगा.
![शुरुआती मिर्गी को करें समाप्त, गुमला में यहां मिलेगा मुफ्त इलाज, नोट करें डेट शुरुआती मिर्गी को करें समाप्त, गुमला में यहां मिलेगा मुफ्त इलाज, नोट करें डेट](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4962624_cropped_07022025_142036_img20250207wa0005_watermar_2.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
गुमला में मिर्गी रोगियों के इलाज के लिए आगामी 11 एवं 12 फरवरी को लगेगा निःशुल्क
हाइलाइट्स
- गुमला में 11-12 फरवरी को मिर्गी चिकित्सा शिविर होगा।
- एम्स दिल्ली की डॉ. ममता भूषण सिंह करेंगी इलाज।
- शिविर में मिर्गी रोगियों का निःशुल्क इलाज होगा।
गुमला. आज के समय में कई खतरनाक बीमारियां हैं, जो जान के लिए जोखिम बनी हुई हैं. इनमें से मिर्गी भी एक है. मिर्गी के मरीजों और इसके शुरुआती लक्षण वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. मिर्गी के इलाज के लिए 11 और 12 फरवरी को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
गुमला डीसी कर्ण सत्यार्थी की पहल पर इस कार्यक्रम की शुरुआत 10 फरवरी को नगर भवन गुमला में उद्घाटन समारोह के साथ होगी. इसके बेहतर संचालन के लिए जिले के डॉक्टरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. शिविर का आयोजन 11 फरवरी, मंगलवार को गुमला शहर के जशपुर रोड स्थित सदर अस्पताल गुमला में और 12 फरवरी, बुधवार को गुमला जिले के कामडारा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में किया जाएगा.
इस चिकित्सा शिविर में मिर्गी के मरीजों का इलाज एम्स दिल्ली की डीएम न्यूरोलॉजी, प्रोफेसर डॉ. ममता भूषण सिंह और उनकी विशेषज्ञ टीम द्वारा निशुल्क किया जाएगा.
मिर्गी एक न्यूरोलॉजिकल विकार है, जिसमें मस्तिष्क की तंत्रिका कोशिकाओं की स्थिति बिगड़ जाती है और असामान्य गतिविधियों के कारण मरीज को दौरे पड़ सकते हैं. यह दौरे व्यक्ति के व्यवहार, शारीरिक क्रियाओं और चेतना पर असर डालते हैं. इस बीमारी को लेकर समाज में फैले अंधविश्वास को दूर करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा “प्रोजेक्ट आशा – फाइटिंग एपिलेप्सी एंड सुपरस्टिशन” कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
इस कार्यक्रम के तहत डॉ. ममता भूषण सिंह समय-समय पर जिले के डॉक्टरों, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) और सहिया कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देती हैं, ताकि वे मिर्गी की पहचान और उपचार में मदद कर सकें. जिला प्रशासन ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और मिर्गी रोगियों को समुचित उपचार दिलाने में सहयोग करें.
Location :
Gumla,Jharkhand
First Published :
February 08, 2025, 13:54 IST