![स्मृति ईरानी](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे साफ हो चुके हैं। 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। वहीं, 10 सालों से सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार गए हैं। दिल्ली चुनाव के नतीजे पर बीजेपी की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी ने अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है। ईरानी ने कहा कि केजरीवाल ने राजनीति में बदलाव लाने का वादा किया था, लेकिन वह न केवल इसे पूरा करने में नाकाम रहे, बल्कि शराब घोटाले में भी आरोपी बन गए।
उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने लोगों से राजनीति में बदलाव का वादा किया था, लेकिन उन्होंने सिर्फ धोखा दिया। उनका प्रशासन भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी की ओर से किए गए विकास कार्यों का विरोध किया, लेकिन दिल्ली की जनता ने अब यह स्पष्ट कर दिया है कि वह मोदी जी के नेतृत्व में विश्वास रखती है।"
"जनता झुग्गी में रहने को मजबूर, खुद के लिए शीश महल"
स्मृति ईरानी ने कहा, "केजरीवाल साहब ने अपना एक ऐसा राजनीतिक चेहरा बनाया था, जो वाराणसी में लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दे रहे थे, तब भी परास्त हुए। विधानसभा में अपने क्षेत्र में भी परास्त हुए। ये उनके अपने कुकर्मों का फल है कि जनता ने उन पर विश्वास करना छोड़ दिया है। कब तक विक्टिम पॉलिटिक्स करते रहेंगे। जनता समय देती है ताकि उनकी सेवा हो सके, ना कि उसको जाया कर अपना उद्धार करें, कल्याणा करें, जनता को झुग्गी पर रहने को मजबूर करे, लेकिन खुद के लिए शीश महल बनाए। वो सारे के सारे तर्क और प्रमाण जनता के सामने रहे। उस आधार पर जनता ने अपना निर्णय लिया।"
मिडिल क्लास के बंपर वोट पर क्या बोलीं बीजेपी नेता?
मिडिल क्लास के वोट पर उन्होंने कहा, "बीजेपी किसी एक विशेष क्लास, विशेष वर्ग, विशेष कम्युनिटी, विशेष क्षेत्र की पार्टी नहीं है, जनमानस की पार्टी है, हर हिंदुस्तानी की पार्टी है। पहले कहा जाता था कि बीजेपी सिर्फ महिला वोटर्स की पार्टी है। फिर कहा जाता था कि बीजेपी सिर्फ उत्तर भारतीयों की पार्टी है। फिर आज कहा जा रहा है कि क्या बीजेपी सिर्फ मिडिल क्लास की पार्टी है, फिर कहा जाता है कि क्या बीजेपी सिर्फ उस गरीब की पार्टी है, जिसके लिए मोदी जी घर बना रहे हैं, टॉयलेट बना रहे हैं। एक भाजपाई होने के नाते मैं बड़े गर्व के साथ कह सकती हूं कि भारतीय जनता पार्टी ने हिंदुस्तान में हर नागरिक की सेवा की है। हर नागरिका को कल्याण के पथ पर अग्रसर रखें, इस संकल्प के साथ हमारे संगठन की रचना हुई है। आज का परिणाम है कि हर वर्ग ने मोदी की गारंटी पर विश्वास कर बीजेपी को वोट दिया है। ये हमारे लिए संतोष का विषय है।"