Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 08, 2025, 16:03 IST
Fish Farming: कृषि अधिकारी ड़ॉ बाबूराम राणावत ने लोकल18 से कहा कि मछली का आकार और वजन तेजी से बढे तो उस हिसाब से आपको मछलियों के प्रजाति का चयन करना चाहिए. जैसे कि कैटफिश और तिलापिया. यह दोनों एक ऐसी मछली है. जि...और पढ़ें
मछली पालन करते समय विशेष ध्यान देने की होती है जरूरत
पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर में किसान मछली पालन भी कर रहे है. ऐसे में कृषि विशेषज्ञों ने मछली पालन में बरतने वाली सावधानियां को लेकर मछली पालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. बाड़मेर कृषि विशेषज्ञ ड़ॉ बाबूराम राणावत के मुताबिक मछली पालन में कुछ जरूरी बातों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है. जिससे उसके वजन व आकार जल्दी बढ़ता है. जो मछली पालकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है.
बदलता मौसम, तालाब का दूषित पानी और फीड देने में बरती जाने वाली लापरवाही मछली पालन में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है. अगर आप मछली पालक हैं. आप इन बातों पर ध्यान नहीं देते हैं तो फिर नुकसान होना तय है. खासतौर से अगर फरवरी-मार्च की बात करें तो इस महीने में मौसम बड़ी तेजी से बदलता है. अभी सर्दी का अहसास हो रहा है. इसी महीने में गर्मी भी दस्तक दे देती है. इस तरह के बदलाव के दौरान पानी को साफ-स्वच्छ रखने के साथ ही आक्सीजन की मात्रा भी बनाए रखना जरूरी होता है.
ऐसे करें मछलियों के प्रजाति का चयन
बाड़मेर कृषि अधिकारी ड़ॉ बाबूराम राणावत ने लोकल18 से कहा कि मछली का आकार और वजन तेजी से बढे तो उस हिसाब से आपको मछलियों के प्रजाति का चयन करना चाहिए. जैसे कि कैटफिश और तिलापिया. यह दोनों एक ऐसी मछली है. जिनका आकार और वजन जल्दी बढ़ता है. मछलियों को साफ पानी पसंद होता है. ज्यादा शोरगुल का माहौल उन्हें पसंद नहीं होता है. इसकी वजह से मछलियों को नुकसान होता है.
मछली को रखें साफ पानी में
गंदे पानी में वह जल्दी मरती हैं और माहौल शांत नहीं होता है. उनका वजन भी नहीं बढ़ता है. उन्होंने कहा कि मछली पालन में एक इस चीज का ध्यान रखना है. मछली के जो शिकारी होते हैं. जैसे कि पक्षी या अन्य कोई जंगली जानवर उनसे अपनी मछलियों को बचाना चाहिए.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
February 08, 2025, 16:03 IST
तेजी से बढ़ेगा मछली का वजन,बस इन बातों का रखें ध्यान, हो जाएंगे मालामाल