![इस राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए गए](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
देश के इस हिस्से में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके केरल के उत्तरी कासरगोड जिले के ऊंचे इलाकों में शनिवार के तड़के आए थे। हालांकि बताया जा रहा है कि भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी है और बताया कि किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। वेल्लारिककुंड पुलिस ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि मालोम, राजपुरम, कोन्नाक्कड़ और आसपास के इलाकों में कुछ सेकंड तक झटके महसूस किए गए और लोग घर छोड़कर बाहर भागने लगे।
लोगों ने बताई ये बात
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, “लोगों ने कहा कि उन्होंने अपने गांव में भूकंप के झटके महसूस किए और जमीन के नीचे से कुछ अप्राकृतिक आवाजें भी सुनीं।” पुलिस ने आगे बताया कि इन इलाकों में कुछ लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके की वजह से उनके फोन टेबल से नीचे गिर गए और उनके घर में रखी चारपाई भी हिल गईं। पुलिस ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी जल्द ही इस गांव का दौरा करेंगे और विस्तृत जांच करेंगे और उसके बाद जो भी जानकारी मिलेगी, वो साझा की जाएगी।।
(इनपुट-भाषा)