Last Updated:February 08, 2025, 13:44 IST
Vastu Tips for Interior: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के विभिन्न हिस्सों में विशेष रंगों का उपयोग सकारात्मक ऊर्जा लाता है. ड्राइंग रूम में सफेद, गुलाबी या क्रीम, शयनकक्ष में आसमानी, गुलाबी या हल्का हरा रंग, और क...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- ड्राइंग रूम में सफेद, गुलाबी या क्रीम रंग करें.
- शयनकक्ष में आसमानी, गुलाबी या हल्का हरा रंग चुनें.
- किचन में हल्के रंगों का पेंट करना चाहिए.
Vastu Tips for Interior : वास्तु सिर्फ प्लाट जमीन या भवन की बनावट पर ही नहीं होता है बल्कि यह तो पूरे घर की सजावट रंग रोगन आदि सामान पर भी लागू होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के सभी हिस्से जैसे ड्राइंग रूम, बैडरूम, किचन, सीढ़ियां, स्टोर रूम आदि बहुत अधिक महत्व रखते हैं. यहां की दीवारों पर किए जाने वाले रंग वहां के वातावरण को बनाते हैं. जिससे इंसान के मन-मस्तिष्क पर विशेष प्रभाव पड़ता है. वास्तु शास्त्र ने घर के सभी हिस्सों के लिए अलग-अलग एक विशेष रंग को चुना है. जिसको वहां पर करने से उसे हिस्से में सकारात्मक ऊर्जा फैलेगी. आईये विस्तार से जानते हैं कि घर के किस हिस्से में कौन सा रंग होना चाहिए.
Job Interview Tips: बार-बार इंटरव्यू में हो रहे हैं असफल तो करें ये आसान उपाय! तुरंत मिलेगी कामयाबी
- ड्राइंग रूम : घर के अंदर ड्राइंग रूम को सफेद गुलाबी अथवा क्रीम कलर से पेंट करना चाहिए इससे घर में रहने वाले लोगों पर सकारात्मक असर पड़ता है.
- मुख्य शयनकक्ष : घर के अंदर मुख्य सहन कच्छ को आसमानी गुलाबी अथवा हल्के हरे रंग से पेंट करना चाहिए इससे अंदर रहने वाले लोगों की मानसिक विकास होता है और रिश्ते अच्छे होते हैं.
- अन्य शयन कक्ष : घर के अंदर ड्राइंग रूम और मुख्य शयनकक्ष के अलावा बाकी अन्य शयनकक्ष को हरा सफेद अथवा नीले रंग से पेंट करना चाहिए. इससे घर में माहौल अच्छा रहता है और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
- भोजन कक्ष : घर के जिस हिस्से में सभी लोग बैठकर भोजन करते हैं उसे हिस्से को गुलाबी आसमानी अथवा हल्के हरे रंग का पेंट करना चाहिए इससे आपस में रिश्ते मधुर होते हैं और घर में सभी सदस्य प्रेम पूर्वक रहते हैं.
- किचन : सबसे ज्यादा समय घर की महिलाओं का किचन के अंदर व्यतीत होता है इसलिए किचन को सदैव ही हल्के रंग से पेंट करना चाहिए जैसे सफेद या कोई अन्य हल्के कलर का पेंट करना चाहिए.
- स्टडी रूम : बच्चों की पढ़ाई का स्थान हमेशा पिंक कलर या ब्राउन आसमानी एवं हल्के हरे रंग से पेंट करना चाहिए इससे बच्चों की एकाग्रता में वृद्धि होती है और उनके पढ़ाई में मन लगने लगता है.
- शौचालय / बाथरूम : घर के अंदर स्थित शौचालय अथवा बाथरूम को सफेद और गुलाबी रंग से पेंट करने पर घर के अंदर माहौल सकारात्मक रहता है.
First Published :
February 08, 2025, 13:44 IST